रेलवे बोर्ड ने परीक्षा में धार्मिक प्रतीकों जैसे पगड़ी, बिंदी और कलावा पहनने की अनुमति दी है, जिससे आस्था और सुरक्षा का संतुलन बना रहे. कर्नाटक और पंजाब में धार्मिक प्रतीकों को लेकर विवाद के बाद रेलवे ने परीक्षा नियमों में बदलाव किए हैं. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने अधिकारियों, छात्रों और विशेषज्ञों से सुझाव लेकर भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध बनाने के लिए पहल की.