विज्ञापन
This Article is From May 15, 2023

बर्थडे पार्टी में जाने के लिए नहीं मिली शर्ट, नाबालिग ने दर्ज कराई शिकायत; ऐसे खुली सौतेली मां की क्रूरता

पुलिस ने क्रूरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी मां को इस तरह का व्यवहार न दोहराने की कड़ी चेतावनी दी. उससे एक लिखित हलफनामा लिया कि वह लड़के को फिर से कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगी.

बर्थडे पार्टी में जाने के लिए नहीं मिली शर्ट, नाबालिग ने दर्ज कराई शिकायत; ऐसे खुली सौतेली मां की क्रूरता
प्रतीकात्मक फोटो.
एलुरु:

आंध्र प्रदेश में एक बच्चे ने अपनी सौतेली मां के खिलाफ अपने दोस्त की जन्मदिन पार्टी में पहनने के लिए सफेद कमीज नहीं देने की पुलिस से शिकायत की, जिसकी जांच के दौरान सौतेली मां की क्रूरता की कहानी सामने आई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एलुरु शहर के कोथापेटा इलाके में सरकारी स्कूल का पांचवीं कक्षा का छात्र (11) रविवार पूर्वाह्न 11 बजे अपने दोस्त की जन्मदिन पार्टी के लिए तैयार हो रहा था. दोस्त के जन्मदिन पर छात्र सफेद रंग की कमीज पहनना चाहता था.

पुलिस को दिए बयान के मुताबिक, छात्र ने अपनी सौतेली मां लक्ष्मी (38) से कमीज देने को कहा, जिस पर इस्त्री हो रखी थी, लेकिन उसने कमीज देने से मना कर दिया. अधिकारी ने सोमवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि गुस्से में छात्र एक तौलिया लपेटकर अर्धनग्न अवस्था में एलुरु शहर के थाने पहुंचा और अपनी सौतेली मां के खिलाफ शिकायत की.

उन्होंने बताया कि बच्चे की शिकायत और हिम्मत देख हैरान पुलिस ने उससे परिवारवालों की जानकारी मांगी, तो पता चला कि वह अपने मजदूर पिता मल्लिकार्जुन राव (40) के साथ रहता है. अधिकारी ने कहा कि लड़के की मां की मौत के बाद उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली थी.

अधिकारी के अनुसार, पुलिस ने इसके बाद लक्ष्मी को बुलाया और यह सुनिश्चित किया कि वह उसे कमीज दे. हालांकि पूछताछ में पता चला कि लक्ष्मी पहले भी बच्चे के साथ बदसलूकी कर चुकी है और उसने उसे गर्म छड़ से भी जला दिया था.

पुलिस के अनुसार, सौतेली मां ने पहले लड़के को इतनी बुरी तरह पीटा था कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. लक्ष्मी ने उसके पैर जला दिए थे जिसका इलाज कराना पड़ा था.

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इस क्रूरता को ध्यान में रखते हुए लक्ष्मी को इस तरह का व्यवहार न दोहराने की कड़ी चेतावनी दी. उससे एक लिखित हलफनामा लिया कि वह लड़के को फिर से कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगी.

पुलिस ने परिवार के बुजुर्गों की उपस्थिति में लक्ष्मी से वादा लिया कि वह इस तरह का व्यवहार दोबारा नहीं करेगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com