प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की एक अहम बैठक में देश की करोड़ों उज्ज्वला योजना की लाभार्थियों को मिलने वाली एलपीजी सब्सिडी को बढ़ाने का फैसला लिया गया. साथ ही कैबिनेट ने तेलंगाना के किसानों और राज्य में शिक्षा के विस्तार के लिए भी कई अहम फैसले लिए.
अब उज्ज्वला योजना के करोड़ों लाभार्थियों को हर एलपीजी सिलेंडर पर 200 रुपये की जगह 300 रुपये की सब्सिडी मिलेगी. करीब एक महीने पहले ही 29 अगस्त को कैबिनेट ने सभी उपभोक्ताओं के लिए एलपीजी सिलेंडर की कीमत को 200 रुपये घटाने का फैसला किया था.
सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 9.6 करोड़ लाभार्थियों को कैबिनेट के फैसले के बाद अब 300 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी मिलेगी. इससे 9.6 करोड़ परिवारों को मदद मिलेगी."
तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा, "पिछले 20 साल से किसानों की मांग थी कि एक राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड का गठन बेहद ज़रूरी है. राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड देश में हल्दी और हल्दी उत्पादों के विकास और वृद्धि पर फोकस करेगा. भारत से हल्दी का निर्यात 2030 तक बढ़कर 1 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है."
पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले लिए गए ये फैसले बताते हैं कि अगले कुछ महीने सरकार इलेक्शन मोड में रहने वाली है और इन राज्यों में आचार संहिता लागू होने से पहले माहौल बेहतर बनाने की कोशिशें तेज़ हो सकती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं