विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2022

हिमाचल प्रदेश, गुजरात में चुनाव के पहले रिकार्ड नकदी, शराब और उपहार जब्त : चुनाव आयोग

गुजरात में चुनावों की घोषणा के कुछ ही दिनों बाद 71.88 करोड़ रुपये की नकदी जब्त हुई, जो 2017 के विधानसभा चुनावों में आदर्श आचार संहिता लागू करने की पूरी अवधि में जब्त की गई नकदी से बहुत अधिक है.

हिमाचल प्रदेश, गुजरात में चुनाव के पहले रिकार्ड नकदी, शराब और उपहार जब्त : चुनाव आयोग
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले नकद राशि , शराब और मुफ्त उपहारों की ‘‘रिकार्ड जब्ती'' हुई है. चुनाव आयोग (EC) की ओर से  शुक्रवार को यह जानकारी दी गई . आयोग के अनुसार,2017 के विधानसभा चुनावों की तुलना में हिमाचल प्रदेश में इस तरह के सामान की जब्ती में पांच गुना वृद्धि हुई है. गुजरात में चुनावों की घोषणा के कुछ ही दिनों बाद 71.88 करोड़ रुपये की नकदी जब्त हुई, जो 2017 के विधानसभा चुनावों में आदर्श आचार संहिता लागू करने की पूरी अवधि में जब्त की गई नकदी से बहुत अधिक है. उस समय जब्त नकदी 27.21 करोड़ रुपये थी. इसी तरह, हिमाचल प्रदेश में भी 2017 में जब्त 9.03 करोड़ रुपये की तुलना में इस बार अब तक 50.28 करोड़ रुपये जब्त हुए जो पांच गुना से अधिक है.

आयोग ने कहा कि राजस्व खुफिया निदेशालय ने मुंद्रा बंदरगाह पर ‘‘गलत घोषणा और आयात कार्गो में छिपाकर'' तस्करी किए जा रहे 64 करोड़ रुपये के खिलौने और सामान की बड़े पैमाने पर जब्ती की भी सूचना दी है. ईसी के मुताबिक, मामले में मुख्य साजिशकर्ता सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और आगे की जांच की जा रही है. आयोग ने आगे बताया कि हिमाचल प्रदेश में 10 नवंबर तक 17.18 करोड़ रुपये की नकदी, 17.5 करोड़ रुपये की शराब, 1.2 करोड़ रुपये की प्रतिबंधित दवाएं और 41 लाख रुपये के मुफ्त उपहार जब्त किए गए. इसी तरह गुरुवार तक गुजरात में, 66 लाख रुपये की नकदी, 3.86 करोड़ रुपये की शराब, 94 लाख रुपये की प्रतिबंधित दवाएं, 64.56 करोड़ रुपये के मुफ्त उपहार जब्त किए गए. बता दें, पहाड़ी राज्‍य, हिमाचल प्रदेश में जहां कल शनिवार (12 नवंबर) को मतदान होना है, वहीं गुजरात में दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा. दोनों राज्यों में मतों की गिनती आठ दिसंबर को की जाएगी.

ये भी पढ़ें- 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com