विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2022

भारत में वास्तविकता का अर्थ है भ्रष्टाचार, गंदी सड़कें : इन्फोसिस के संस्थापक एन.आर. नारायण मूर्ति

इन्फोसिस के संस्थापक एन.आर. नारायण मूर्ति ने रविवार को दावा किया कि भारत में वास्तविकता का मतलब भ्रष्टाचार, गंदी सड़कें और प्रदूषण है, जबकि सिंगापुर में इसका मतलब साफ सड़कें और प्रदूषण मुक्त वातावरण है.

भारत में वास्तविकता का अर्थ है भ्रष्टाचार, गंदी सड़कें : इन्फोसिस के संस्थापक एन.आर. नारायण मूर्ति
विजयनगरम:

इन्फोसिस के संस्थापक एन.आर. नारायण मूर्ति ने रविवार को दावा किया कि भारत में वास्तविकता का मतलब भ्रष्टाचार, गंदी सड़कें और प्रदूषण है, जबकि सिंगापुर में इसका मतलब साफ सड़कें और प्रदूषण मुक्त वातावरण है. विजयनगरम जिले के राजम में ‘जीएमआर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी' (जीएमआरआईटी) के रजत जयंती वर्ष समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए नारायण मूर्ति ने कहा कि व्यक्ति को किसी कमी को परिवर्तन के एक अवसर के रूप में देखना चाहिए और ‘‘स्वयं की कल्पना एक अगुवा के रूप में करनी चाहिए, तथा किसी और द्वारा परिवर्तन किए जाने की प्रतीक्षा नहीं करनी चाहिए.''

उन्होंने कहा कि वास्तविकता यह है कि ‘‘आप क्या बनाते हैं.'' संस्थान की एक प्रेस विज्ञप्ति में नारायण मूर्ति के हवाले से कहा गया, ‘‘भारत में वास्तविकता का मतलब होता है भ्रष्टाचार, गंदी सड़कें, प्रदूषण और कई बार बिजली न होना. हालांकि, सिंगापुर में वास्तविकता का अर्थ है स्वच्छ सड़कें, प्रदूषण मुक्त वातावरण और बहुत सारी बिजली की उपलब्धता. इसलिए, उस नई वास्तविकता को बनाने की जिम्मेदारी आपकी है.''

ये भी पढ़ें-

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com