विज्ञापन
2 years ago
दोहा:

Argentina vs France, FIFA World Cup 2022 Final: अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच रविवार को दोहा के लुसैल स्टेडियम में खेले गए फुटबॉल विश्व कप 2022 के सुपर से ऊपर रोमांचक फाइनल मुकाबले में पिछली दो बार के चैंपियन अर्जेंटीना ने बहुत ही ज्यादा रोमांचक और पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को 4-2 से हराकर विश्व कप बनने का गौैरव हासिल कर लिया. इससे पहले अर्जेंटीना की टीम साल 1978 और साल 1986 में विश्व चैंपियन बनी थी. फाइनल मुकाबला एक्स्ट्राटाइम में 3-3 से बराबर रहा था.  फाइनल मुकाबले की खास बात फ्रांस के सुपरस्टार एमबाप्पे की हैट्रिक भी रही, तो वहीं करीब अपना आखिरी विश्व कप खेलने वाले लियोनेल मेसी ने भी मुकाबले में दो गोल दागे.

निर्धारित 90 मिनट में मुकाबला 2-2 से बराबर रहने के बाद 30 मिनट के एक्स्ट्राटाइम में आखिरी पलों में फ्रांस के एमबाप्पे ने पेनल्टी को गोल में बदलकर मुकाबले को फिर से 3-3 से बराबर कर दिया था. यह उनका हैट्रिक गोल था. एक्स्ट्राटाइम के शुरुआती हाफ मतलब शुरू के 15 मिनट में भी मुकाबला 2-2 से बराबर रहा था. फिर दूसरे हाफ में अर्जेंटीना ने एक बार फिर से 3-2 से बढ़त बनाई, जब अर्जेंटीना के लिए यह गोल उसके स्टार खिलाड़ी मेसी ने किया, जो उनका मुकाबले का दूसरा गोल रहा. मेसी ने पहला गोल पेनल्टी के जरिए किया था. इस गोल के बाद करीब-करीब सभी ने अर्जेंटीना की जीत लगभग तय मान ली थी और स्टेडियम में  जमा करीब अस्सी हजार फैंस ने अर्जेंटीना को चैंपियन बना लिया था, लेकिन एक्स्ट्राटाइम खत्म होने से करीब पांच मिनट पहले एमबाप्पे ने मिली पेनल्टी को गोल में तब्दील करके फ्रांस को 3-3 की बराबरी पर ला दिया. यहां से बचे करीब पांच मिनट में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी और मुकाबला पेनल्टी शूटआउट में पहुंचा, जिसमें अर्जेंटीना ने 4-2 से बाजी मारकर तीसरी बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया. 

हाफ टाइम तक अर्जेंटीना ने फ्रांस पर 2-0 की बढ़त बनाई हुई थी. पहला गोल खेल के 23वें मिनट में लियोनल मेसी ने मिली पेनल्टी को गोल में तब्दील करके अर्जेंटीना को 1-0 से आगे कर दिया है, तो दूसरा गोल खेल के 36वें मिनट में डिमारिया ने किया.  इसके बाद अर्जेंटीना ने फ्रांस के खिलाफ लगातार एक के बाद एक कई हमले बोले तो फ्रांसिसी खिलाड़ियों की बॉडी लैंग्वेज एकदम निस्तेज हो गई और उसके खिलाड़ी दो गोल खाने के बाद मन और शरीर से एकदम हत्थे से उखड़े-उखड़े दिखाई पड़े. कहना गलत नहीं होगा कि अर्जेंटीना ही अर्जेंटीना पहले हाफ में छाया रहा. गेंद पर उनना 59 प्रतिशत तो फ्रांसिसियों का 40 प्रतिशत कब्जा रहा. अर्जेंटीना की तरफ से कुल 291 पास हुए, तो फ्रांस की तरफ से 202. गोलपोस्ट पर पहले हाफ में अर्जेंटीना ने तीन शॉट लगाए, तो फ्रांस ने एक भी नहीं, लेकिन दूसरे हाफ में एमबाप्पे ने करीब 97 सेकेंड के अंतराल पर दो गोल दागकर फ्रांस को बराबरी दिलाते हुए फैंस और खेमे के भीतर जोश का संचार भर दिया. 

LIVE Score Updates of the FIFA World Cup 2022 Final, Football Match between Argentina and France straight from Lusail Stadium, Doha:

Fifa World Cup 2022 final live: अर्जेंटीना बना विश्व चैंपियन
 पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को 4-2 से हराकर अर्जेंटीना तीसरी बार बना विश्व चैंपियन
Fifa world Cup Final 2022 Live: चौथी पेनल्टी
फ्रांस ने चौथी पेनल्टी से गोल किया...अब अर्जेंटीना 3-2 से आगे..
Fifa world Cup Final 2022 Live: अर्जेंटैीना की तीसरी पेनल्टी कामयाब
अर्जेंटीना ने तीसरी पेनल्टी गोल में बदली.अर्जेंटीना 3-1 से आगे..
Fifa world Cup Final 2022 Live: फ्रांस की तीसरी पेनल्टी बेकार
फ्रांस तीसरी पेनल्टी पर चूका...

Fifa world Cup Final 2022 Live: दूसरा पेनल्टी शॉट अर्जेंटीना आगे
फ्रांस की दूसरी पेनल्टी बेकार गयी...लेकिन अर्जेंटीना कामयाब...अर्जेंटीना 2-1 से आगे
Fifa world Cup Final 2022 Live: पेनल्टी शूट आउट शुरू
एमबाप्पे ने भी गोल किया...मेसी ने भी गोल में  बदला...
Fifa world Cup Final 2022 Live: अब पेनल्टी शूटआउट से होगा फैसला
तीस मिनट के अतिरिक्त समय में मुकाबला 3-3 से बराबर रहा..और विश्व चैंपियन पेनल्टी शूट आउट के जरिए होगा..
Fifa world Cup Final 2022 Live: फिर मैच बराबरी पर
 एमबाप्पे ने पेनल्टी को गोल में बदला, फ्रांस-अर्जेंटीना मुकाबला फिर 3-3 से बराबरी पर
Fifa world Cup Final 2022 Live: मेसी के गोल ने बदली तस्वीर
ए्क्स्ट्रा टाइम में मेसी का गोल, अर्जेंटीना हुआ 3-2 से आगे. ऑफ साइड का संशय था..लेकिन रैफरी ने देखने के बाद इसे गोल करार दिया..अर्जेंटीना खेमे में जश्न का माहौल...
Fifa world Cup Final 2022 Live: अर्जेंटैीना ने किए दो बदलाव
अर्जेंटीना ने किए दो बदसा डी पॉल के जगह परेड ने ली, तो अल्वारेज़ की जगह मार्टिन आए हैं....क्या ये दोनों असर डालेंगे..चलिए देखते हैं आगे-आगे
Fifa world Cup Final 2022 Live: इंजरी टाइम शुरू
निर्धारित 90 मिनट का खेल पूरा हुआ..और 8 मिनट का इंजरी टाइम जोड़ा गया है...देखते हैं कि कौन गोल करत ाहै..अगर नहीं, तो मुकाबला पेनल्टी शूट आउट में जाएगा..
Fifa world Cup Final 2022 Live: थुरम को येलो कार्ड
फ्रांस अच्छा कर रहा है, लेकिन थुरम को दिखाया गया येलो कार्ड...
Fifa world Cup Final 2022 Live: अर्जेटीना ऐसी पहली टीम नहीं...
यह पहली बार नहीं है जब अर्जेंटीना ने विश्व कप फाइनल में 2-0 की बढ़त बनाने के बाद प्रतिद्वंद्वी टीम ने इस बढ़त को बराबर कर दिया. पश्चिम जर्मनी ने 1986 में ऐसा किया था. और इसके बाद खेल के 85वें मिनट में बुरुचागा के गोल से वेस्ट जर्मनी चैंपियन  भी बना..आज क्या होगा..?

Fifa world Cup Final 2022 Live: मुकाबला 2-2 की बराबरी पर
चंद मिनटों में फ्रांस के दो गोल, मुकाबला अब 2-2 की बराबरी पर. चमत्कार हो गया मानो !! पेनल्टी को गोल में बदलने के कुछ ही सेकेंड बाद एमबाप्पे ने बेहतरीन मैदानी गोल करके अर्जेंटीनाई खेमे को मायूस कर दिया. मुकाबला अब 2-2 की बराबरी पर आ गया है.
Fifa world Cup Final 2022 Live: फ्रांस ने कर दिया गोल
पेनल्टी से फ्रांस ने किया गोल, अर्जेंटीना अभी भी 2-1 से आगे. एमबाप्पे ने आसानी से पेनल्टी को बॉक्स में डालकर फ्रांस के लिए स्कोर 1-2 कर दिया
Fifa world Cup Final 2022 Live: फ्रांस को मिली पेनल्टी
फ्रांस को पेनल्टी...
Fifa world Cup Final 2022 Live: फ्रांस ने किए दो और बदलाव
फ्रांस ने दूसरे हाफ में दो और बदलाव किए हैं. फ्रांस खेल का रुख बदलने के लिए सबकुछ झोंक रहा है. किंग्सले कोमन और एडुआर्डो कैमविंगा के रूप में दो बदलाव किए हैं. कोमैन की जगह एंटोइने ग्रेजमैन ने ली है, तो एडुआर्डो, थियो हेर्नांडेज की जगह फील्ड पर उतरे हैं.
Fifa world Cup Final 2022 Live: अर्जेंटैीना ने किया बदलाव
अर्जेंटीना ने बदलाव किया है और एंजेल डि मारिया को मार्कोस एक्यूना की जगह बाहर बुलाया गया है. कारण यह है कि अर्जेंटीना खेले के आखिरी 25-30 मिनट डिफेंस को मजबूत करना चाहता है

Fifa world Cup Final 2022 Live: अर्जेंटैीना ने किया बदलाव
अर्जेंटीना ने बदलाव किया है और एंजेल डि मारिया को मार्कोस एक्यूना की जगह बाहर बुलाया गया है. कारण यह है कि अर्जेंटीना खेले के आखिरी 25-30 मिनट डिफेंस को मजबूत करना चाहता है

Fifa world Cup Final 2022 Live: जुलियन अल्वारेज का प्रयास सफल नहीं
जूलियन अल्वारेज़ बायीं तरफ से फ्रांस के डी में पहुंच गए. और उन्होंने जमीन पर घिसटने से पहले लेफ्ट फुट से किक की लगाई, लेकिन फ्रांसिसी गोलची ने लोरिसन बीच में आ गए.
--

Fifa world Cup Final 2022 Live: अर्जेंटैीना का एक और हमला
खेल के 48वें मिनट में ही अर्जेंटीना एक बार फिर  से फ्रांस के बॉक्स में पहुंच गया. मेसी ने मिडफ़ील्ड में गेंद को ला एल्बिसेलेस्टे द्वारा लेने के बाद डि मारिया को बाईं ओर दी. डि मारिया ने शॉट लिया, लेकिन गेंद सीथे गोलची लोरिस के हाथों में..

Fifa world Cup Final 2022 Live: अर्जेंटैीना ने कोई बदलाव नहीं किया
अर्जेंटीना ने पहले हाफ में जहां छोड़ा था वहीं से शुरुआत की है. जहां फ्रांस ने दो बदलाव किए, लेकिन अर्जेंटीना ने कोई बदलाव नहीं किया.

Fifa world Cup Final 2022 Live: दूसरा हाफ शुरू
दूसरे हाफ का खेल शुरू, फ्रांस को वापसी के लिए लगाना होगा एड़ी-चोटी का जोर
Fifa world Cup Final 2022 Live: पहले हाफ के स्पेशल आंक़़े
Fifa world Cup Final 2022 Live: फ्रांस का अनूठा रिकॉर्ड
फ़्रांस विश्व कप फ़ाइनल के इतिहास में ऐसी पहली टीम है जिसने पहले हाफ़ में गोलपोस्ट पर एक भी शॉट नहीं लगाया. अब समझ रहे हैं न !!
Fifa world Cup Final 2022 Live: पहले हाफ में कुछ ऐसी रही तस्वीर
यह कहना गलत नहीं होगा कि अर्जेंटीना ही अर्जेंटीना पहले हाफ में छाया रहा. गेंद पर उनना 59 प्रतिशत तो फ्रांसिसियों का 40 प्रतिशत कब्जा रहा. अर्जेंटीना की तरफ से कुल 291 पास हुए, तो फ्रांस की तरफ से 202. गोलपोस्ट पर पहले हाफ में अर्जेंटीना ने तीन शॉट लगाए, तो फ्रांस ने  एक भी नहीं और यह सबकुछ बताने के लिए काफी है.

Fifa world Cup Final 2022: फ्रांस ने किए दो बदलाव
फ्रांस ने पहले हाफ में दो बदलाव किए. डेम्बेले और गिरौद को बाहर बुलाया गया, तो उनकी जगह थुरम और कोलो मुनी ने ली. यह पहला मौका है जब किसी टीम ने वर्ल्ड कप फाइनल के पहले हाफ में दो बदलाव किए.
Fifa world Cup Final 2022: हो गया हाफ टाइम, नहीं बदली स्कोर लाइन
हाफ टाइम पर अर्जेंटीना 2-0 की बढ़त पर, छाए रहे लियोनेल मेसी
Fifa world Cup Final 2022: अर्जेंटीना ने दागा दूसरा गोल
डिमारिया ने दागा दूसरा गोल, अर्जेंटीना ने बना ली 2-0 की बढ़त. खेल के 36वें मिनट में मेसी गेंद लेकर आगे बढ़े, तो उनसे  मिले पास पर एलिस्डर ने बहुत ही चालकी से गेंद को आगे सरका दिया, जिसे डि मारिया ने बहुत ही आसानी से नेट में डाल कर अर्जेंटीना को 2-0 से आगे कर दिया. स्टेडियम में..अर्जेंटीना...अर्जेंटीना...
Fifa world Cup Final 2022: पेले के बराबर पहुंचे मेसी
फाइनल में उनका छठा गोल, कुल मिलाकर उनका 12वां और अर्जेंटीना के कप्तान अब विश्व कप  में गोल करने के मामले में महान पेले के बराबर पहुंच गए हैं. रिकॉर्ड  तोड़ सकते है मेसी पेले का..अभी मैच में खासा समय है..

Fifa world Cup Final 2022: अर्जेंटीना 1-0 की बढ़त पर
खेल के 23वें मिनट में लियोनेल मेसी ने मिली पेनल्टी को गोल में तब्दील करके अर्जेंटीना को 1-0 से आगे कर दिया,  डेम्बेले ने बॉक्स में एंजेल डि मारिया को पीछे से टंगड़ी मारकर गिराया, तो अर्जेंटीना को पेनल्टी मिल गयी. मेसी के पास अर्जेंटीना को 12 गज की दूरी से बढ़त दिलाने का मौका मिला था..और चूके नहीं मेसी
Fifa world Cup Final 2022: फ्रांस पहली बार अर्जेंटीना के डी तक पहुंचा
लियोनेल मेसी ने कॉर्नर किक डी में गई, लेकिन गेंद का पीछा करते हुए रोमेरो की कोहनी में चोट लगी. डॉ. फ्रांसिसी गोल को देख रहे हैं. फाउल हुआ है अर्जेंटीना की तरफ से
Fifa world Cup Final 2022: अर्जेंटीना को कॉर्नर मिला है
गेंद डी पॉल के लिए बॉक्स के बाहर अंदर की ओर जाने से पहले ला एल्बिसेलेस्टे एक्सचेंज उनके बीच से गुजरती है. उनके शॉट को कॉर्नर के लिए डिफ्लेक्ट किया गया और अर्जेंटीना को कॉर्नर मिल गया
Fifa world Cup Final 2022: अर्जेंटीना आक्रामक मूड में
खेल शुरू होते ही अर्जेंटीना के खिलाड़ी दो बार डी तक पहुंचने में कामयाब रहे..दूसरे प्रयास में शॉट सीधा फ्रांसिसी गोलची के हाथ में गया..एप्रोच तो पॉजिटिव है अर्जेंटीना की
Fifa world Cup Final 2022: मुकाबला शुरू
खेल का आगाज हो गया है 63 खेलों और 166 गोलों के बाद दोहा के लुसैल स्टेडियम में एक आखिरी शुरुआत हो रही है. लियोनेल मेसी यहां 2014 में रियो डी जनेरियो में थे लेकिन इसमें चूक गए थे, काइलियन एम्बाप्पे 2018 में अपने अधिकांश फ्रेंच साथियों के साथ यहां थे और उन्होंने खिताब अपने नाम किया था.
Fifa world Cup Final 2022: गजब का उत्साह देखिए
स्टेडियम में भीड़ नहीं, उफान आया हुआ है भाई साहब 


Fifa world Cup Final 2022: फैंस के बीच गजब का उत्साह
तस्वीरें सारी कहानी खुद कह रही हैं


Fifa world Cup Final 2022: कुछ ही देर में शुरू होगा फाइनल
नमस्कार...आपका स्वागत है लाइव कवरेज में ..दोनों टीमों के खिलाड़ी वॉर्म अप कर रहे हैं..विश्व कप के फाइनल के इर्द-गिर्द पूरा खेल जगत सिमट गया है


Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com