‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर आज कड़ी सुरक्षा के बीच पुनर्मतदान

चुनाव आयोग ने 26 अप्रैल को मतदान के दौरान कहा था कि ईवीएम इस हद तक क्षतिग्रस्त हो गई हैं कि नतीजे हासिल नहीं किए जा सकेंगे.

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर आज कड़ी सुरक्षा के बीच पुनर्मतदान

सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक पुनर्मतदान

‘आउटर मणिपुर' लोकसभा क्षेत्र के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल यानी आज पुनर्मतदान हो रहा है. अधिकारियों के मुताबिक 26 अप्रैल को इन छह मतदान केंद्रों में से चार केंद्रों पर मतदान पूरा होने से पहले अज्ञात व्यक्तियों ने ईवीएम और वीवीपीएटी को क्षतिग्रस्त कर दिया था, एक मतदान केंद्र पर ईवीएम में खराबी की सूचना मिली थी और एक अन्य मतदान केंद्र पर ‘‘अज्ञात बदमाशों द्वारा धमकाए जाने और खतरे'' के कारण मतदान पूरा नहीं हो सका था.

आज सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक पुनर्मतदान होगा. उखरूल, चिंगाई और खारोंग विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर गड़बड़ी की सूचना मिली थी. चुनाव आयोग ने 26 अप्रैल को मतदान के दौरान कहा था कि ईवीएम इस हद तक क्षतिग्रस्त हो गई हैं कि नतीजे हासिल नहीं किए जा सकेंगे. मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय द्वारा जारी एक अधिसूचना में बताया गया था कि उखरुल विधानसभा क्षेत्र में चार मतदान केंद्रों और उखरुल में चिंगाई विधानसभा क्षेत्र और सेनापति में करोंग में एक-एक मतदान केंद्रों पर मतदान रद्द घोषित कर दिया गया.

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को ‘आउटर मणिपुर' संसदीय सीट के तहत आने वाले 28 विधानसभा क्षेत्रों में से 13 क्षेत्रों के लिए हुए मतदान के दौरान 4.84 लाख मतदाताओं में से लगभग 76.06 प्रतिशत ने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. पहले चरण के दौरान 19 अप्रैल को ‘आउटर मणिपुर' लोकसभा सीट में पड़ने वाले 15 विधानसभा क्षेत्रों के साथ-साथ ‘इनर मणिपुर' संसदीय सीट के तहत आने वाले 32 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ था.

ये भी पढ़ें : Gujarat Lok Sabha : बीजेपी की पूनम माडम हैं सबसे अमीर उम्मीदवार, BSP की रेखा हैं सबसे गरीब

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ये भी पढ़ें : कर्नाटक: रैली में तस्वीर लहरा रही बच्ची से PM मोदी ने किया खास वादा