विज्ञापन

रतन टाटा के आखिरी दर्शन के लिए पहुंचा उनका कुत्ता 'गोवा' भी दिखा गम में, जानिए कैसे पड़ा उसका नाम

Ratan Tata Pet Dog: रतन टाटा जब एक बार गोवा गए थे, उस समय यह कुत्ता उनके पीछे आ गया था, तब रतन टाटा ने उसको अपने साथ ले कर मुंबई आ गए और इस डॉग का नाम गोवा रख दिया.

रतन टाटा के आखिरी दर्शन के लिए पहुंचा उनका कुत्ता 'गोवा' भी दिखा गम में, जानिए कैसे पड़ा उसका नाम
रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने पहुंचा उनका पालतू कुत्ता

उद्योगपति रतन टाटा के निधन से उद्योग जगत सहित पूरे देश में शोक की लहर है. मुंबई में दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. टाटा समूह को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने वाले रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में 86 साल की उम्र में निधन हो गया था. उद्योगपति रतन टाटा को भी उनकी ही तरह कुत्तों से बहुत प्रेम था. टाटा के सभी परिसरों में आवारा कुत्तों के आने-जाने पर कोई रोक-टोक नहीं थी- चाहे वह ताज महल होटल हो या समूह का मुख्यालय और यही कारण है कि उनके आखरी दर्शन के लिए उनका एक पालतू कुत्ता भी पहुंचा. इस पालतू डॉग का नाम 'गोवा' है.

<

अपने मालिक को श्रद्धांजलि देने पहुंचा कुत्ता भी गम में डूबा दिखा. रतन टाटा जब एक बार गोवा गए थे, उस समय यह कुत्ता उनके पीछे आ गया था, तब रतन टाटा ने उसको अपने साथ ले कर मुंबई आ गए और इस डॉग का नाम गोवा रख दिया. 'गोवा' मुंबई के बॉम्बे हाउस में बाकी डॉग्स के साथ रहता है. कुत्तों के प्रति उनके प्रेम को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. 

कुत्ते की देखभाल करने वाले केयरटेकर ने कहा कि यह कुत्ता पिछले 11 सालों से हमारे साथ है. जब हम वहां पिकनिक मनाने गए थे तो सुरक्षा गार्ड इस कुत्ते को गोवा से ले आए थे. रतन टाटा उससे बहुत प्यार करते थे. कुत्ते का नाम गोवा है. चूंकि उसे गोवा से लाया गया था. इसलिए इसका नाम गोवा रख दिया गया. 

कुत्तों की देखभाल के लिए रतन टाटा ने ब्रिटेन दौरा किया था रद्द

रतन टाटा को कुत्तों से काफी लगाव था. ताज महल होटल हो या टाटा समूह का मुख्यालय, सभी जगहों पर कुत्तों की प्रवेश पर मनाही नहीं थी. एक किस्सा यह भी है कि बीमार कुत्ते की देखभाल के कारण ब्रिटेन के तत्कालीन प्रिंस चार्ल्स से रतन टाटा नहीं मिल पाए थे. ब्रिटेन के बकिंघम पैलेस में प्रिंस चार्ल्स की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया था और इसी कार्यक्रम में उद्योगपति रतन टाटा को सम्मानित करते के विए आमंत्रित किया गया था. लेकिन उनके कुत्ते बीमार पड़ गए और अपने कुत्तों की देखभाल के लिए रतन टाटा ने ब्रिटेन दौरा रद्द कर दिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
युद्ध का दायरा बढ़ता जा रहा है! भारत कर रहा क्या तैयारी
रतन टाटा के आखिरी दर्शन के लिए पहुंचा उनका कुत्ता 'गोवा' भी दिखा गम में, जानिए कैसे पड़ा उसका नाम
गौतम अदाणी फोर्ब्स रिच लिस्ट 2024 में सबसे बड़े डॉलर गेनर के रूप में उभरे
Next Article
गौतम अदाणी फोर्ब्स रिच लिस्ट 2024 में सबसे बड़े डॉलर गेनर के रूप में उभरे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com