दक्षिण दिल्ली में बुधवार रात 10 साल की एक लड़की से उसके पड़ोसी ने कथित रूप से बलात्कार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार, फतेहपुर बेरी के आयानगर में लड़की जिस मकान में अपने परिवार के साथ रह रही थी, उसी मकान में आरोपी वेदप्रकाश भी किराये पर रहता था। रात में जब लड़की को छत पर सोते हुए छोड़ उसके माता-पिता किसी काम से नीचे कमरे में गए तब वेदप्रकाश वहां पहुंचा और उसने कथित रूप से उसके साथ मुंह काला किया। उसने लड़की को इसके बारे में किसी को बताने पर दुष्परिणाम की धमकी दी। वह वहां से भाग गया।
पुलिस के मुताबिक, जब लड़की के माता-पिता छत पर वापस गए तब लड़की ने उन्हें सारी बात बता दी। वे उसे अस्पताल ले गए जहां से उसे एम्स ट्रामा सेंटर भेजा गया । उसकी हालत सामान्य बताई गई है। मेडिकल जांच में बलात्कार की पुष्टि हुई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं