
उत्तर भारत के अहम राज्यों में शुमार होने वाले राजस्थान (Rajasthan Assembly Elections 2023) राज्य के मारवाड़ क्षेत्र में मौजूद है जालौर जिला, जहां बसा है रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र, जो अनारक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 238978 मतदाता थे, और उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार नारायण सिंह देवल को 88887 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार रतन देवासी को 85482 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 3405 वोटों से चुनाव हार गए थे.
इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में रानीवाड़ा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नारायण सिंह देवल ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 94234 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार रतन को 61582 वोट मिल पाए थे, और वह 32652 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.
इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार रतन को कुल 46716 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि बीजेपी प्रत्याशी नारायण सिंह देवल दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 26914 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 19802 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं