विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2024

रामलला प्राण प्रतिष्‍ठा में शामिल होने अमेरिका से अयोध्‍या पहुंचे कई मेहमान, कहा- 'इस दिन का दिल से था इंतजार'

अमेरिका में भारतीय समुदाय के बारे में बताते हुए एक महिला ने कहा कि वहां पर सभी लोग बेहद खुश हैं. त्‍योहार की तरह इस मौके को मनाया जा रहा है.

अमेरिका से पहुंचे यह सभी लोग कल अयोध्‍या में होने वाले प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह में शामिल होंगे.

अयोध्‍या:

अयोध्‍या (Ayodhya) के राम मंदिर (Ram Mandir) को लेकर न सिर्फ देश में बल्कि दुनिया में मौजूद भारतीयों में जबरदस्‍त उत्‍साह है. हर कोई अयोध्‍या आना चाहता है और रामलला के दर्शन करना चाहता है. ऐसे में विश्‍व हिंदू परिषद के निमंत्रण पर 28 विदेशी मेहमान अमेरिका से भारत आए हैं. यह सभी लोग अमेरिका के अलग-अलग शहरों से अयोध्‍या पहुंचे हैं और अयोध्‍या में होने वाले प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह में शामिल होंगे. सभी लोग अलग-अलग वक्‍त पर भारत पहुंचे और लखनऊ से एक बस में सवार होकर अयोध्‍या के लिए निकले. 

अमेरिका से भारत आए एक शख्‍स ने कहा कि हम इस दिन का दिल से इंतजार कर रहे थे. हमें अपने जीवन में यहां आने का मौका मिला. 

अमेरिका में भारतीय समुदाय के बारे में बताते हुए एक महिला ने कहा कि वहां पर सभी लोग बेहद खुश हैं. त्‍योहार की तरह इस मौके को मनाया जा रहा है. एक अन्‍य शख्‍स ने कहा कि यह हमारा सौभाग्‍य है कि हम सभी लोगों का प्रतिनिधित्‍व करने के लिए यहां पर आए हैं. 

'अयोध्‍या के स्‍वरूप का वर्णन नहीं कर सकते'

इसके साथ ही अमेरिका से आई एक महिला ने कहा कि अयोध्‍या आज जो स्‍वरूप लेकर खड़ा है, उसका हम आज वर्णन नहीं कर सकते हैं. उन्‍होंने कहा कि जहां भगवान राम का जन्‍म हुआ, जहां पर उन्‍होंने राज्‍य किया, उस जगह पर जाने का हमें जो सौभाग्‍य मिला है वो दिखा रहा है कि रामराज्‍य आ गया है. वही मैसेज दुनिया में फैलेगा और दुनिया के रामभक्‍त यहां पर आएंगे. 

'सनातन में आस्‍था रखने वाला यहां जरूर आएगा'

सरकार को उम्‍मीद है कि 22 जनवरी के बाद बड़ी संख्‍या में लाखों लोग हर दिन अयोध्‍या आएंगे. इसे लेकर अमेरिका से आए लोगों ने कहा कि हमें लगता है कि अनुमान से बहुत ज्‍यादा लोग यहां पर पर आएंगे. उन्‍होंने कहा कि यहां पर सभी लोग श्रद्धा से आना चाहते हैं और दर्शन करना चाहते हैं. उन्‍होंने कहा कि जो भी सनातन में आस्‍था रखता है, वो यहां पर जरूर आएगा. 

ये भी पढ़ें :

* "राष्ट्र के पुनरुत्थान में नए चक्र की शुरुआत": राम मंदिर उद्घाटन को लेकर राष्ट्रपति ने PM मोदी को लिखा पत्र
* रामलला प्राण प्रतिष्ठा से पहले मुख्य यजमान PM मोदी ने पूरी की दक्षिण भारत की आध्यात्मिक यात्रा
* "राम मंदिर PM मोदी के काम का परिणाम...": न्यूजीलैंड के मंत्री डेविड सेमुर ने दी बधाई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com