कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने हाल ही में सुल्तानपुर में मोची रामचैत से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने उनके साथ बैठकर चप्पल सिले थे. बाद में राहुल गांधी की तरफ से रामचैत के लिए सिलने की मशीन भेजी गयी थी. अब रामचैत के पास लोगों के फोन आ रहे हैं. लोग उनसे राहुल गांधी के द्वारा सिली गयी चप्पल के बदले मुंहमांगी रकम देने की बात कर रहे हैं. एनडीटीवी के साथ बात करते हुए रामचैत ने बताया कि किस तरह से राहुल गांधी के उनकी दूकान पर आने के बाद से उनकी जिंदगी में परिवर्तन हुए हैं.
रामचैत ने कहा कि उनके पास फोन कॉल्स आ रहे हैं जिसमें पहले लोगों ने 5 लाख रुपये देने की बात कर रहे थे. हालांकि अब 10 लाख रुपये तक भी देने के लिए लोग तैयार हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि वो उस चप्पल को नहीं बेचेंगे. उन्होंने कहा कि अब लोग उनकी दूकान पर आकर कार रोकते हैं. कई बार बसें भी रूक जा रही है और लोग कह रहे हैं यही हैं जिनकी दूकान पर राहुल गांधी आए थे.हर कोई जानना चाहते हैं कि रामचैत कौन हैं. रामचैत ने बताया कि राहुल गांधी जी का फोन भी उनके पास आया था उन्होंने पूछा कि हमें कोई परेशानी तो नहीं है.
राहुल गांधी ने जिस चप्पल को सिला उसकी क़ीमत दस लाख..
— NDTV India (@ndtvindia) August 1, 2024
सुल्तानपुर: राहुल गांधी ने मोची रामचैत की दुकान पर चप्पल सिली, उन्हें सिलाई मशीन गिफ्ट किया. वहीं अब रामचैत के पास फोन आ रहा है कि दस लाख लेकर चप्पल बेच दो जिसे राहुल ने सिला था. #RahulGandhi । #Sultanpur । #Congress pic.twitter.com/vf6wrwuGgT
बताते चलें कि हाल ही में राहुल गांधी एक मानहानि मामले में सुल्तानपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश हुए थे. कोर्ट से निकलने के बाद एयरपोर्ट जाते हुए वे मोची रामचैत की दुकान पर रुके थे. राहुल गांधी ने इस दौरान मोची से बातचीत की थी और उनका हालचाल भी जाना था.
कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, ''नेता विपक्ष राहुल गांधी ने रास्ते में गाड़ी रुकवाकर मोची का काम करने वाले परिवार से मुलाकात की. हम इन मेहनतकश लोगों के अधिकारों के लिए लगातार लड़ रहे हैं, सड़क से संसद तक इनकी आवाज बुलंद कर रहे हैं. इनका वर्तमान सुरक्षित और भविष्य खुशहाल बनाना ही हमारा लक्ष्य है.'' बाद में राहुल गांधी ने उनके लिए एक सिलाई मशीन भेजी थी.
ये भी पढ़ें-:
नेताजी कब तक बनाएंगे जाति को सियासी हथियार? संसद में एक बयान पर क्यों इतना हंगामा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं