विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2022

Rajya Sabha Election 2022: 2 राज्यों के 5 विधायकों पर क्रॉस वोटिंग का आरोप

Rajya Sabha Election: राजस्थान, हरियाणा, कर्नाटक और महाराष्ट्र में राज्यसभा के चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग किए जाने के आरोप सामने आ रहे

Rajya Sabha Election 2022: 2 राज्यों के 5 विधायकों पर क्रॉस वोटिंग का आरोप
Rajya Sabha Election: राज्यसभा चुनाव में कुछ विधायकों ने कथित रूप से प्रतिद्वंदी दल के प्रत्याशी के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की.
नई दिल्ली:

Rajya Sabha Elections : चार राज्यों के विधायक शुक्रवार को 16 राज्यसभा (Rajya Sabha) सीटों के लिए मतदान करने के लिए कतार में खड़े थे. इनमें से कुछ को रिसॉर्ट्स से लाया गया था. यह वे विधायक थे जिन पर प्रतिद्वंद्वियों की ओर से अपने पक्ष में वोटिंग कराने के लिए दबाव बनाया जा सकता है या प्रलोभन दिया जा सकता है. इतने सब जतन के बावजूद कुछ विधायकों ने कथित तौर पर उच्च सदन (राज्यसभा) की दौड़ में प्रतिद्वंद्वी दलों के उम्मीदवारों के लिए क्रॉस वोटिंग (Cross-Voting) की है. इस चुनाव में क्रॉस वोटिंग महत्वपूर्ण है क्योंकि चार राज्यों - राजस्थान, हरियाणा, कर्नाटक और महाराष्ट्र में उम्मीदवारों की संख्या सीटों से अधिक है.


श्रीनिवास गौड़ा

कर्नाटक में चार सीटों के लिए हो रहे राज्यसभा चुनाव में जनता दल - सेक्युलर (Janata Dal-Secular) के नेता श्रीनिवास गौड़ा ने आज कांग्रेस को वोट दिया. इस बारे में पूछे जाने पर गौड़ा ने कहा, "मैंने कांग्रेस को वोट दिया क्योंकि मुझे वह पसंद है."

श्रीनिवास गुब्बी

जनता दल (सेक्युलर) के एक अन्य नेता श्रीनिवास गुब्बी ने भी कांग्रेस को वोट दिया. पार्टी अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी ने पुष्टि की कि पार्टी के 32 में से दो विधायक उसके खिलाफ गए और कांग्रेस को वोट दिया.

शोभा रानी कुशवाहा

राजस्थान के धौलपुर से बीजेपी की विधायक शोभा रानी कुशवाहा वोटिंग कर रही थीं, तभी उनकी पार्टी के पोल ऑब्जर्वर राजेंद्र राठौर ने उनकी वोट पर्ची ले ली जो कि नियमों के खिलाफ है. खबरों के मुताबिक, शोभा रानी कुशवाहा कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद तिवारी को क्रॉस वोट देने जा रही थीं.

सिद्धि कुमारी

सूत्रों का कहना है कि राजस्थान में बीजेपी की एक अन्य विधायक सिद्धि कुमारी ने बीजेपी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्र के बजाय घनश्याम तिवारी को वोट दिया.

कैलाश चंद्र मीणा

राजस्थान के बांसवाड़ा के गढ़ी से बीजेपी के विधायक कैलाश चंद्र मीणा को अपने वोट की वैधता को लेकर तकनीकी आपत्ति का सामना करना पड़ा. सूत्रों ने कहा कि उन्होंने गलती से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पोलिंग एजेंट गोविंद सिंह डोटासरा को अपना वोट दिखा दिया.

यह भी पढ़ें -

हरियाणा में राज्यसभा की दो सीट के लिए वोटिंग समाप्त, निर्दलीय विधायक कुंडू नहीं डाला वोट

EXPLAINER: राज्यसभा चुनाव में कब और कैसे रिजेक्ट होता है वोट? ऐसे में पोलिंग ऑफिसर क्या कार्रवाई करता है

"बाहर आकर दिखाया पर्चा": BJP ने की महा विकास अघाड़ी के तीन विधायकों के वोट रद्द करने की मांग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com