राजू पाल हत्याकांड: मुख्य गवाह उमेश पर हमले के दौरान घायल हुए सुरक्षाकर्मी को लखनऊ रेफर किया गया

इस हमले में घायल हुए पाल के दूसरे सुरक्षाकर्मी राघवेंद्र सिंह को गंभीर हालत में एसआरएन (स्वरूपरानी नेहरू) अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

राजू पाल हत्याकांड: मुख्य गवाह उमेश पर हमले के दौरान घायल हुए सुरक्षाकर्मी को लखनऊ रेफर किया गया

चिकित्सकों की टीम की सलाह पर बेहतर इलाज के लिए एसजीपीजीआई लखनऊ रेफर किया गया.

प्रयागराज:

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल पर जानलेवा हमले में घायल हुए आरक्षी राघवेंद्र सिंह को बेहतर उपचार के लिए रविवार शाम लखनऊ के एसजीपीजीआई (संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान) रेफर किया गया. उमेश पाल और उनके सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद की शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हमले में घायल हुए पाल के दूसरे सुरक्षाकर्मी राघवेंद्र सिंह को गंभीर हालत में यहां एसआरएन (स्वरूपरानी नेहरू) अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

प्रयागराज पुलिस के मीडिया प्रकोष्ठ द्वारा जारी सूचना के मुताबिक, सिंह के परिजनों की इच्छा और एसआरएन के चिकित्सकों की टीम की सलाह पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए रविवार शाम एसजीपीजीआई लखनऊ रेफर किया गया.

दाऊद के साथ रिश्ते रखने वालों का चाय पार्टी में नहीं आना अच्छी बात है: एकनाथ शिंदे

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मीडिया प्रकोष्ठ के मुताबिक, सिंह को ‘एडवांस लाइफ सपोर्ट' एंबुलेंस से लखनऊ भेजा गया. इस एंबुलेंस को पांच गाड़ियों के काफिले में चार चिकित्सकों की टीम के साथ भेजा गया.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)