विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2016

पड़ोसी है कि मानता नहीं, भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे : पाकिस्तान दौरे पर राजनाथ सिंह

पड़ोसी है कि मानता नहीं, भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे : पाकिस्तान दौरे पर राजनाथ सिंह
लोकसभा में राजनाथ सिंह...
नई दिल्‍ली: सार्क सम्मेलन के दौरान पाकिस्तान को उसी की धरती पर खूब खरी-खोटी सुनाने वाले गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को संसद में इस पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि लगभग सभी देशों ने आतंकवाद की घोर निंदा की. भारत की तरफ से मैंने आतंकवाद की खिलाफत की. सार्क सदस्‍यों से मैंने इस बुराई को जड़ से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया.

राजनाथ सिंह ने बताया कि आतंकवाद को बढ़ावा नहीं मिले, इसके लिए जरूरी है कि न सिर्फ आतंकवादियों और उनके संगठनों के खिलाफ बल्कि उन्‍हें सरंक्षण देने वाले राष्ट्रों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई हो. सार्क के गृह मंत्रियों की बैठक में सुझाव रखे कि आतंकियों पर विश्व समुदाय की सहमति से लगाए गए प्रतिबंध का सम्‍मान हो. अच्‍छे और बुरे आतंकवाद में भेद करने की भूल न की जाए. आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले राष्ट्रों के खिलाफ प्रभावी कदम जरूरी हैं.

----- ----- ----- यह भी पढ़ें ----- ----- -----
सुधीर जैन : पाकिस्तान को लेकर हिन्दुस्तान 'अबूझ' की हालत में आ गया क्या...?
----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----


राजनाथ सिंह ने कहा कि आतंकवाद का महिमामंडन बंद होना चाहिए. जनधन योजना से भी सार्क समिट में आए गृह मंत्रियों को अवगत कराया. वहां मैंने कहा कि एक देश का आतंकी दूसरे देश का शहीद कैसे हो सकता है? दक्षिण एशिया समेत पूर्व विश्व पर आतंकवाद के गहरे बादल गहरा रहे हैं. विश्‍व समुदाय इससे चिंतित है. भारत ने इस मानवता विरोधी खतरे पर स्‍पष्‍ट मैसेज दिया है. भारत का यह संदेश मानवता की खातिर और मानवता की सुरक्षा के लिए है. आतंकवाद ही मानवता का सबसे बड़ा दुश्‍मन है.

राजनाथ सिंह के बयान के बाद कई दलों के नेताओं ने उनका समर्थन किया जिस पर राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं सभी दलों और इस सदन के प्रति आभार व्यक्त करता हूं. मेरे भाषण का प्रसारण हुआ या नहीं यह कहना कठिन है, लेकिन भारत की मीडिया को अंदर नहीं जाने दिया गया. उन्होंने यह भी कहा कि हमारे सभी प्रधानमंत्रियों ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी है.

उन्होंने बताया कि पाक के गृहमंत्री ने लंच पर बुलाया और खुद चले गए। मुझे इसकी नाराजगी नहीं, मैं वहां भोजन करने नहीं गया था।  और जहां तक विरोध-प्रदर्शनों की बात है तो मुझे इसकी चिंता होती तो मैं वहां जाता ही नहीं।

राजनाथ सिंह ने कहा कि मैंने पाक में बुए बर्ताव को लेकर कोई विरोध दर्ज नहीं करवाया। जो किया मर्यादा में रहकर किया। लेकिन यह पड़ोसी है कि मानता ही नहीं। भगवान पाकिस्तान को सद्बुद्धि दे यही कामना है।

इससे पहले इस्लामाबाद से नाराज़ होकर लौटे राजनाथ सिंह ने भारत पहुंचकर मीडिया से कहा कि 'उन्हें जो कुछ कहना था, वो उन्होंने पाकिस्तान जाकर कह दिया.' लंच छोड़कर वापस लौटने के सवाल पर मुस्कुराते हुए राजनाथ ने कहा कि 'जो कुछ हुआ, वो ठीक नहीं था.'

इससे पहले राजनाथ ने इस्लामाबाद में पाकिस्तान को खरी-खरी सुनाई. आतंकवाद को शह देने वाले देशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. कश्मीर में मारे गए आतंकी बुरहान वानी पर पाकिस्तान के रुख़ को लेकर राजनाथ ने कहा कि 'अच्छा आतंकी, बुरा आतंकी' कुछ नहीं होता. आतंकवादियों का महिमा मंडन नहीं होना चाहिए और न ही आतंकवादियों को शहीद बताना चाहिए.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजनाथ सिंह, पाकिस्‍तान, सार्क सम्‍मेलन, सुषमा स्‍वराज, लोकसभा, Rajnath Singh, Pakistan, SAARC Conference Islamabad, Sushama Swaraj, Lok Sabha
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com