विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2023

राजस्थान के कुछ भागों में आगामी दिनों में बारिश की संभावना

पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर एवं बीकानेर संभाग के जिलों में चार मार्च तथा 6-7 मार्च को आसमान में बादल छाए रहने ओर कहीं-कहीं हलकी बारिश होने की संभावना है. 

राजस्थान के कुछ भागों में आगामी दिनों में बारिश की संभावना
पश्चिमी राजस्‍थान में भी कहीं-कहीं हल्‍की बारिश होने की संभावना है. (प्रतीकात्‍मक)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राज्य के कुछ भागों में आगामी दिनों में हल्की बारिश की सम्भावना
उदयपुर, अजमेर, कोटा व जयपुर संभाग के जिलों में हलकी बारिश की संभावना
राज्य के उत्तरी भागों में अधिकांश स्थानों पर मौसम शुष्क बना रहेगा
जयपुर :

राजस्थान (Rajasthan) में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राज्य के कुछ भागों में आगामी दिनों में गरज के साथ बारिश अथवा हल्की बारिश होने की सम्भावना है. मौसम केंद्र ने इसकी जानकारी दी. जयपुर स्थित मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, अजमेर, कोटा व जयपुर संभाग के जिलों में आगामी तीन-चार दिन कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हलकी बारिश होने की संभावना है. 

उन्होंने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर एवं बीकानेर संभाग के जिलों में चार मार्च तथा 6-7 मार्च को आसमान में बादल छाए रहने ओर कहीं-कहीं हलकी बारिश होने की संभावना है. 

उन्होंने बताया कि वहीं राज्य के उत्तरी भागों में अधिकांश स्थानों पर मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहेगा. 

विभाग के अनुसार शुक्रवार को जालौर 36.7 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य सबसे गर्म स्थान रहा. बाड़मेर में अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 35.6 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 35.5, भीलवाड़ा में 35.1, फलोदी में 35, टोंक में 34.9, डबोक (उदयपुर) में 34.8 डिग्री सेल्सियस और अन्य स्थानों पर 34.4 डिग्री सेल्सियस से लेकर 29.3 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. वहीं राज्य के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 13.1 डिग्री सेल्सियस से लेकर 20.8 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. 

ये भी पढ़ें :

* राजस्‍थान : झोपड़ी में आग लगने से महिला और उसकी एक साल की बेटी की झुलसने से मौत
* महिला ने मानसिक रूप से अस्वस्थ अपने बच्चे को चंबल नदी में फेंका
* राजस्थान : कैबिनेट बैठक में संगठित अपराध नियंत्रण विधेयक का अनुमोदन, समझें इसके मायने

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com