विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 13, 2020

राजस्थान में सियासी घमासान: कांग्रेस ने कहा - सचिन पायलट के लिए खुले हैं दरवाजे, समस्याएं पार्टी के सामने रखें

कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया के जरिए सचिन पायलट से अपील की कि वह कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल हों और खुले मन से पार्टी के सामने अपनी बात रखें.

Read Time: 3 mins
राजस्थान में सियासी घमासान: कांग्रेस ने कहा - सचिन पायलट के लिए खुले हैं दरवाजे, समस्याएं पार्टी के सामने रखें
कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस
जयपुर:

Rajasthan Crisis: सचिन पायलट प्रकरण को लेकर कांग्रेस ने आज प्रेस कांफ्रेंस की. इस प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस पार्टी सचिन पायलट (Sachin Pilot) को मनाती हुई नजर आई. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया के जरिए सचिन पायलट से अपील की कि वह कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल हों और खुले मन से पार्टी के सामने अपनी बात रखें. उन्होंने सचिन के साथ अन्य विधायकों से भी अपील की कि वह पार्टी से जुड़े किसी भी मुद्दे पर बात करने के लिए स्वतंत्र हैं और अगर उन्हें किसी प्रकार की शिकायत या संदेह हो तो अविनाश पांडे को फोन कर सकते हैं. 

केंद्रीय नेतृत्व द्वारा जयपुर भेजे गए रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने कहा कि कभी-कभी वैचारिक मतभेद पैदा हो जाता है, लेकिन ऐसी स्थिति में अपनी ही सरेंकार को कमजोर करना ठीक नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अगर किसी प्रकार का मतभेद है तो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मिलकर इसका समाधान निकाला जा सकता है. व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा के जरिए अपनी ही सरकार को कमजोर करना ठीक नहीं है. बीजेपी पर आरोप लगाते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जांच एजेंसियों के जरिए लोगों को डराना चाहती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी बार-बार जांच एजेंसियों को आगे कर देती है. आज कांग्रेस के नेताओं को छापेमारी के जरिए परेशान करने की कोशिश कर रही है. 

बता दें कि कांग्रेस ने आज विधायकों की बैठक बुलाई है, साथ ही एक व्हिप भी जारी किया है, जिसके अनुसार जो भी विधायक इस बैठक में शामिल नहीं होगा, उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.  

Video: राजस्थान के सियासी संकट में BJP का फायदा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Election Results 2024 Live Updates: अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर क्या पटियाला पर फिर से दर्ज करेंगी जीत?
राजस्थान में सियासी घमासान: कांग्रेस ने कहा - सचिन पायलट के लिए खुले हैं दरवाजे, समस्याएं पार्टी के सामने रखें
यात्रियों को सफर ले जानी वाली 'पंजाब मेल' का 111 साल का सफर, ब्रिटिश काल में थी सबसे तेज ट्रेन
Next Article
यात्रियों को सफर ले जानी वाली 'पंजाब मेल' का 111 साल का सफर, ब्रिटिश काल में थी सबसे तेज ट्रेन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;