विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2023

राजस्‍थान : लड़की से मिलने आए शख्‍स को पेड़ से बांधकर पीटा, पेशाब पीने पर किया मजबूर 

पुलिस के अनुसार, पीड़ित रविवार रात को पास के गांव में कथित रूप से एक लड़की से मिलने आया था. ग्रामीणों तथा लड़की के परिवार वालों ने उसे पकड़ लिया और पेड़ से बांध कर बुरी तरह से पीटा. 

राजस्‍थान : लड़की से मिलने आए शख्‍स को पेड़ से बांधकर पीटा, पेशाब पीने पर किया मजबूर 
इस मामले में छह लोगों को हिरासत में लिया गया है.
जोधपुर (राजस्थान) :

राजस्थान (Rajasthan) के जालौर जिले में ग्रामीणों के समूह ने कथित रूप से एक लड़की से मिलने आए व्यक्ति को पकड़ लिया और पेड़ से बांधकर उसकी पिटाई की तथा उसे पेशाब पीने पर भी मजबूर किया. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है. उन्होंने व्यक्ति पर भी यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) कानून के तहत मामला दर्ज किया है. 

पुलिस के अनुसार, पीड़ित रविवार रात को पास के गांव में कथित रूप से एक लड़की से मिलने आया था. ग्रामीणों तथा लड़की के परिवार वालों ने उसे पकड़ लिया और पेड़ से बांध कर बुरी तरह से पीटा. 

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर व्यक्ति के परिवार के सदस्य भी मौके पर पहुंचे और भीड़ से उसे छोड़ने की याचना की, लेकिन ग्रामीणों ने व्यक्ति को चेतावनी देकर छोड़ने से पहले उसे पेशाब पीने पर मजबूर किया. 

जालौर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) हर्षवर्धन अग्रवाल ने कहा कि घटना का एक वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा था. 

अग्रवाल ने कहा, ‘‘प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए कोई आगे नहीं आया, लेकिन हमने पीड़ित की पहचान कर उससे संपर्क किया और उसकी ओर से प्राथमिकी दर्ज की.''

उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में छह लोगों को हिरासत में लिया गया है. 

अग्रवाल ने बताया कि जिस लड़की से व्यक्ति मिलने गया था, उसने भी उसके खिलाफ पॉक्सो कानून के तहत मामला दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि लड़की का बयान दर्ज करने के बाद आगे की जांच शुरू की जाएगी. 

ये भी पढ़ें :

* अजमेर में चलती बाइक पर अश्लील हरकत करने के मामले में युवक युवती के खिलाफ मामला दर्ज
* राजस्‍थान : निर्दलीय विधायक का केंद्र और राज्‍य सरकार के खिलाफ 'मैराथन प्रदर्शन'
* परेश रावल की फ़िल्म "द स्टोरीटेलर" ने राजस्थान इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल में जीता सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार!

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com