विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2013

राजस्थान : मूक-बधिर की पुलिस ने की सरेआम जमकर पिटाई

अलवर: राजस्थान के अलवर में पुलिस की गुंडागर्दी सामने आई है। वर्दी वालों ने अलवर के बहरोड़ में एक मूक−बधिर को सरेआम डंडों से पीटा और धक्का मारकर तेजी से आ रही एक बोलेरो के सामने धकेल दिया, लेकिन उसकी किस्मत अच्छी थी कि बोलेरो गाड़ी वाले ने तेजी से ब्रेक लगा दिया।

उस मूक−बधिर युवक का कसूर सिर्फ इतना था कि वह पुलिसवालों के सवालों का कोई जवाब नहीं दे पा रहा था। पुलिस के आला अफसरों ने दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है जबकि तीन को लाइन हाजिर किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजस्थान, राजस्थान पुलिस, अलवर, मूक-बधिर की पिटाई, पुलिस का अत्याचार, Rajasthan, Deaf And Dumb Beaten, Rajasthan Poilce Torture