विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2020

मानेसर के रिसॉर्ट से खाली हाथ लौटी राजस्थान SOG, नहीं मिले पायलट खेमे के विधायक : सूत्र

Rajasthan Crisis: कहा जा रहा था कि इस रिसॉर्ट में ही बागी विधायकों को रखा गया है. इनमें भंवरलाल शर्मा भी हैं. सूत्रों के मुताबिक, एसओजी टीम को इस होटल में पायलट खेमे के बागी विधायक नहीं मिले हैं.

मानेसर के रिसॉर्ट से खाली हाथ लौटी राजस्थान SOG, नहीं मिले पायलट खेमे के विधायक : सूत्र
Rajasthan Political Crisis: मानेसर के रिसॉर्ट पहुंची राजस्थान एसओजी की टीम
जयपुर:

राजस्थान में सियासी संग्राम के बीच विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों की जांच चल रही है. कांग्रेस की ओर से ऑडियो टेप जारी किया गया और दावा किया है कि इसमें मौजूद आवाज कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की है. राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है. इसी सिलसिले में शुक्रवार को एसओजी की टीम मानेसर स्थित रिसॉर्ट पहुंची थी. कहा जा रहा था कि इस रिसॉर्ट में ही बागी विधायकों को रखा गया है. इनमें भंवरलाल शर्मा भी हैं. सूत्रों के मुताबिक, एसओजी टीम को इस होटल में पायलट खेमे के बागी विधायक नहीं मिले हैं.

हालांकि, एसओजी टीम को इस रिसॉर्ट में बागी विधायक भंवरलाल शर्मा भी नहीं मिले. एसओजी विधायक के आवाज के नमूने रिकॉर्ड करने गई थी. उनके पास विधायक के खिलाफ वारंट भी था. एसओजी टीम को खाली हाथ मानेसर से लौटना पड़ा. आईपीएस अधिकारी विकास शर्मा की अगुवाई में एसओजी की टीम मानेसर के लिए रवाना हुई थी.  

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को मानेसर पहुंची एसओजी टीम को शुरू में रिसॉर्ट के अंदर नहीं जाने दिया गया. हालांकि, कुछ देर बाद उन्हें अंदर जाने की अनुमति दे दी गई. राजस्थान एसओजी का दावा है कि हरियाणा पुलिस ने उसके साथ पूरी तरह से सहयोग नहीं किया. 

बता दें कि कांग्रेस ने एक मीडिया ब्रीफिंग में ऑडियो टेप की ट्रांसस्क्रिप्ट को पढ़कर सुनाई थी. कांग्रेस की ओर से आरोप लगाया गया था कि ऑडियो टेप में ये आवाजें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, बागी विधायक भंवर लाल शर्मा एवं संजय जैन की हैं.  राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत, संजय जैन और कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. एसओजी ने संजय जैन को गिरफ्तार कर लिया है. कांग्रेस ने विधायक भंवर लाल शर्मा को पार्टी से बाहर कर दिया है. 

वीडियो: भंवरलाल शर्मा की आवाज कांग्रेस का हर MLA पहचानता है : चीफ व्हिप

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com