राजस्थान में हुए निकाय चुनाव का फाइल फोटो
जयपुर:
राजस्थान में नगर निगम और नगरपालिका चुनावों के नतीजों में बीजेपी ने कांग्रेस को पछाड़ दिया है। 113 निकायों में से 95 के नतीजे अब तक आ चुके हैं, जिनमें से 49 पर बीजेपी को जीत मिली है। कांग्रेस के हिस्से में 26 स्थानीय निकाय आए हैं, लेकिन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के विधानसभा क्षेत्र झालावाड़ में BJP को झटका लगा है। झालावाड़ में कांग्रेस को 35 में से 22 सीटें मिली हैं, जबकि झालरापाटन में कांग्रेस को 25 में 15 सीटें मिली हैं। 20 स्थानीय निकाय न कांग्रेस को मिल सके हैं और न ही बीजेपी को। अजमेर नगर निगम पर बीजेपी ने कब्जा किया है। सोमवार को 129 निकाय पर हुए चुनाव में 76.05 फीदसी वोटिंग हुई थी।
वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे शुरू हुई, जिसके नतीजे सुबह 10 बजे के बाद से आने शुरू हो गए थे। दरअसल, ललित मोदी की मदद को लेकर विवादों में घिरी राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के लिए आज का दिन काफ़ी अहम है। राजस्थान के 31 ज़िलों के 129 निकायों के लिए हुए चुनाव के परिणाम आज आने हैं।
इस चुनाव में 37,58,574 मतदाता रहे, जिनमें से 18 लाख महिला वोटर हैं। चुनाव में करीब 10,000 से ज्यादा उम्मीदवार खड़े हुए थे। ये चुनाव अपने आप में इसलिए महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि बीजेपी की कोशिश है कि विधानसभा और लोकसभा में मिली बढ़त को वह कायम रखे। उधर, डेढ़ साल से कांग्रेस को पुनर्जीवित करने में जुटे सचिन पायलट की कोशिश है कि इन चुनावों में कांग्रेस खोए हुए समर्थन को वापस हासिल करे।
ये चुनाव इसलिए भी दिलचस्प है, क्योंकि देश में पहली बार उम्मीदवारों को शपथ पत्र देना पड़ा था कि उनके घर में शौचालय है और उनके परिवार का कोई भी सदस्य खुले में शौच करने नहीं जाता है। चुनाव लड़ने के लिए शौचालय का होना जरूरी शर्त था और चुनाव के पहले राजस्थान सरकार ने इस बारे में एक अध्यादेश भी जारी किया था।
साथ ही सभी उम्मीदवारों का 10वीं पास होना भी जरूरी है। किसी चुनाव के लिए ये सब देश में पहली बार हुआ है। जनवरी में हुए पंचायत चुनावों में भी राजस्थान सरकार ने शर्त रखी थी कि चुनाव लड़ने के लिए शैक्षणिक योग्यता जरूरी होगी।
वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे शुरू हुई, जिसके नतीजे सुबह 10 बजे के बाद से आने शुरू हो गए थे। दरअसल, ललित मोदी की मदद को लेकर विवादों में घिरी राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के लिए आज का दिन काफ़ी अहम है। राजस्थान के 31 ज़िलों के 129 निकायों के लिए हुए चुनाव के परिणाम आज आने हैं।
इस चुनाव में 37,58,574 मतदाता रहे, जिनमें से 18 लाख महिला वोटर हैं। चुनाव में करीब 10,000 से ज्यादा उम्मीदवार खड़े हुए थे। ये चुनाव अपने आप में इसलिए महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि बीजेपी की कोशिश है कि विधानसभा और लोकसभा में मिली बढ़त को वह कायम रखे। उधर, डेढ़ साल से कांग्रेस को पुनर्जीवित करने में जुटे सचिन पायलट की कोशिश है कि इन चुनावों में कांग्रेस खोए हुए समर्थन को वापस हासिल करे।
ये चुनाव इसलिए भी दिलचस्प है, क्योंकि देश में पहली बार उम्मीदवारों को शपथ पत्र देना पड़ा था कि उनके घर में शौचालय है और उनके परिवार का कोई भी सदस्य खुले में शौच करने नहीं जाता है। चुनाव लड़ने के लिए शौचालय का होना जरूरी शर्त था और चुनाव के पहले राजस्थान सरकार ने इस बारे में एक अध्यादेश भी जारी किया था।
साथ ही सभी उम्मीदवारों का 10वीं पास होना भी जरूरी है। किसी चुनाव के लिए ये सब देश में पहली बार हुआ है। जनवरी में हुए पंचायत चुनावों में भी राजस्थान सरकार ने शर्त रखी थी कि चुनाव लड़ने के लिए शैक्षणिक योग्यता जरूरी होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राजस्थान, राजस्थान निकाय चुनाव, राजस्थान निकाय चुनाव परिणाम, वसुंधरा राजे, बीजेपी, कांग्रेस, ललित मोदी, Rajasthan, Rajasthan Civic Polls, Rajasthan Civic Polls Results, Rajasthan Chief Minister Vasundhara Raje, Congress, Lalit Modi, Sachin Pilot, हिंदी खबर, हिंदी समा