राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर जिले में रविवार को उदयपुर-असरवा रेलवे पटरी (Udaipur Asarwa railway track) को बदमाशों ने विस्फोटक से उड़ा दिया. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 31 अक्टूबर को अहमदाबाद के असरवा रेलवे स्टेशन से असरवा-उदयपुर एक्सप्रेस के उद्घाटन रन को हरी झंडी दिखाई थी.
पुलिस ने बताया कि उदयपुर के जावर थाना क्षेत्र के तहत केवड़ा की नाल के पास स्थानीय लोगों ने पटरियों पर जोरदार धमाका सुना और रविवार सुबह पुलिस को इसकी सूचना दी. उन्होंने बताया कि पुलिस और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि असरवा-उदयपुर एक्सप्रेस को पटरियों पर व्यवधान के कारण दुर्गापुर तक किया गया है .
जावर माईन्स थानाधिकारी अनिल कुमार विश्नोई ने बताया कि ‘‘स्थानीय लोगों ने हमें सुबह विस्फोट के बारे में सूचित किया. हमें पटरी पर कुछ विस्फोटक मिले हैं और आरोपियों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं.''
उदयपुर के पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि तोड़फोड़ समेत सभी एंगल से जांच की जा रही है.
प्रवक्ता ने बताया कि पटरी को दुरुस्त करने का काम शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ें:
* अशोक गहलोत ने कहा - PM मोदी ने मेरे बारे में जो कहा, वह एक तथ्य है न कि मेरी तारीफ
* "गहलोत को निष्ठा साबित करने के लिए किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं" : पायलट को राजस्थान के मंत्री का जवाब..
* "इस घटनाक्रम को हल्के में नहीं ले पार्टी" : पीएम मोदी की ओर से सीएम अशोक गहलोत की प्रशंसा पर सचिन पायलट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं