भाजपा हो या कांग्रेस, राजनीतिक दलों में अक्सर कार्यकर्ता अपने चहेते राजनेताओं को लेकर नारे लगाते नजर आ ही जाते हैं. हालांकि राजस्थान बीजेपी (Rajasthan BJP) पार्टी कार्यक्रमों में लगने वाले ऐसे नारों से परेशान है. गुटबाजी के चलते पार्टी कार्यक्रमों में अलग-अलग नेताओं के समर्थन में नारे लगते हैं. अब निर्देश दिया गया है कि पार्टी कार्यक्रमों में केवल भारत माता की जय, पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और बीजेपी के ही नारे लगाए जाएंगे.
दरअसल, राजस्थान में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के कई दावेदार हैं. नेताओं के समर्थक उन्हें देखकर नारे लगाते हैं, इससे लोगों के बीच पार्टी में गुटबाजी का संदेश जाता है. यही कारण है कि पार्टी ने निर्देश जारी कर तीन ही नारे लगाने का निर्देश दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के दौरान हाल ही में अजमेर में वसुंधरा राजे के मंच पर आने के समय उनके नारे लगे थे. इसी तरह प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी जहां जाते हैं, उनके समर्थक उनके पक्ष में नारे लगाने लगते हैं.
हालांकि बीजेपी को नारों से परहेज नहीं है. बीजेपी ने राज्य की अशोक गहलोत सरकार को कटघरे में खड़ा करने के लिए नारा तैयार किया है. यह नारा है - नहीं सहेगा राजस्थान. इस नारे को गहलोत सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. बीजेपी नेताओं के मुताबिक भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, बिगड़ी कानून व्यवस्था और पेपर लीक जैसे मामलों पर गहलोत सरकार को घेरा जाएगा.
'नहीं सहेगा राजस्थान' नारा इसी तरह घेरने के काम में लाया जाएगा. जैसे भ्रष्टाचार का फैला जाल, नहीं सहेगा राजस्थान या फिर पेपरलीक से युवा परेशान, नहीं सहेगा राजस्थान आदि.
गहलोत सरकार को घेरने के लिए जुलाई के अंत में महाजनाक्रोश रैली भी आयोजित होगी. यह जयपुर में होगी. इससे पहले जनाक्रोश रैलियों का कार्यक्रम मंडल और जिला स्तर पर आयोजित किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें :
* "पीएम मोदी ने राजनीतिक संस्कृति को ‘वोट बैंक से रिपोर्ट कार्ड' में बदला": BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा
* पीएम मोदी और जो बाइडन की यात्राओं के दौरान ‘शांति, समृद्धि, पृथ्वी और जन' पर केंद्रित रहेगी वार्ता
* PM Narendra Modi US Visit: पीएम मोदी 22 जून को US कांग्रेस के ज्वॉइंट सेशन को करेंगे संबोधित
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं