विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2022

राजस्थान: बीजेपी ने पार्टी सांसद पर खनन माफिया के हमले का दावा किया, गहलोत सरकार पर साधा निशाना

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोमवार को भरतपुर (Bharatpur) से पार्टी की सांसद रंजीता कोली पर हुए कथित हमले का मुद्दा संसद के भीतर और संसद के बाहर उठाया तथा कानून एवं व्यवस्था को लेकर राजस्थान सरकार पर निशाना भी साधा.

राजस्थान: बीजेपी ने पार्टी सांसद पर खनन माफिया के हमले का दावा किया, गहलोत सरकार पर साधा निशाना
कोली ने दावा किया कि भरतपुर में एक खनन माफिया ने उनकी कार को कुचलने की कोशिश की. 
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोमवार को भरतपुर (Bharatpur) से पार्टी की सांसद रंजीता कोली पर हुए कथित हमले का मुद्दा संसद के भीतर और संसद के बाहर उठाया तथा कानून एवं व्यवस्था को लेकर राजस्थान सरकार पर निशाना भी साधा. पार्टी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासित राजस्थान (Rajasthan) में स्थिति ‘‘भयावह'' है और कानून-व्यवस्था बिगड़ी हुई है तथा खनन माफियाओं को पूरी छूट दी गई है.
                                          
कोली ने दावा किया कि रविवार रात भरतपुर में एक खनन माफिया ने उनकी कार को कथित तौर पर ट्रक से कुचलने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि कथित हमले में उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई है. घटना के बाद कोली अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र में चल रहे खनन के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर भरतपुर की दिलावती पुलिस चौकी के सामने धरने पर बैठ गईं. केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने संसद भवन परिसर में पत्रकारों से चर्चा में आरोप लगाया कि भरतपुर सांसद पर चौथी बार खनन माफियाओं द्वारा हमला हुआ है.

राठौड़ ने कहा, ‘‘राजस्थान में स्थिति फिलहाल पूरी तरह नियंत्रण से बाहर है. राजस्थान सरकार अपने अंतिम दिन गिन रही है, लेकिन इसमें वहां की जनता पिस रही है. अवैध खनन माफिया को वहां पूरी छूट दी गई है, ऐसा लगता है कि पूरे देश में कांग्रेस को चुनाव राजस्थान को बेचकर ही लड़ना है.''मेघवाल ने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ी हुई है और कोली पर चौथी बार खनन माफियाओं द्वारा हमला हुआ है.

उन्होंने कहा, ‘‘राजस्थान सरकार कानून व्यवस्था के मामले में पूरी तरह लापरवाह हो गई है. राजस्थान सरकार के हाथ में कुछ नहीं रह गया है. राज्य में दलितों और महिलाओं पर अत्याचार बढ़ गए हैं.''लोकसभा में भाजपा की सांसद जसकौर मीणा ने कोली पर हमले का मुद्दा उठाया और कहा कि उनपर चौथी बार हमला हुआ. भाजपा के सदस्यों ने ‘‘राजस्थान सरकार शर्म करो'' के नारे लगाकर कोली पर हुए हमले की निंदा की.

इससे पहले, भरतपुर में संवाददाताओं से बातचीत में कोली ने कहा, “खनन माफिया ने मुझ पर चौथी बार हमला किया था. मैं अपने सहयोगियों के साथ क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन की स्थिति का जायजा लेने पहुंची थी. माफिया ने ट्रक से मेरे वाहन को कुचलने की कोशिश की. सौभाग्य से हम समय पर वाहन से बच निकले.”


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com