विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2025

राजा मर्डर केस: सबूतों की तलाश में गुवाहाटी के पान बाजार में लॉज पर मेघालय पुलिस की छापेमारी

राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 23 मई को मेघालय के सोहरा इलाके में हनीमून मनाने के दौरान लापता हो गए थे, राजा का शव दो जून को एक खड्ड में मिला था.

  • पुलिस मेघालय में राजा रघुवंशी की हत्या से जुड़े सबूतों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
  • गुवाहाटी में तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर एक लॉज पर रुके थे, जो रघुवंशी की हत्या में शामिल थे.
  • राजा रघुवंशी की हत्या के आरोपी सोनम और चार साथियों को आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

मेघालय में हनीमून के दौरान मारे गए इंदौर निवासी राजा रघुवंशी से जुड़े सबूतों की तलाश में पुलिस दूसरे राज्यों में भी ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. बुधवार को मेघालय पुलिस ने असम के गुवाहाटी पुलिस की मदद से गुवाहाटी के पान बाजार इलाके में एक लॉज पर छापा मारा. पुलिस के अनुसार तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर राजा रघुवंशी की हत्या करने के लिए शिलांग जाते समय एक रात यहां रुके थे.

मेघालय एसआईटी सूत्रों के अनुसार, इस मामले में लापता लिंक का पता लगाने के लिए मेघालय के बाहर और भी इलाकों में छापेमारी की जा सकती है, जहां संदिग्धों के डिजिटल फुटप्रिंट हैं.

Latest and Breaking News on NDTV
इससे पहले राजा रघुवंशी की हत्या की आरोपी सोनम और उसके चार अन्य साथियों को बुधवार को शिलांग की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें आठ दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. सोनम को मंगलवार देर रात मेघालय ले जाया गया था, जबकि चार अन्य को ट्रांजिट रिमांड पर बुधवार को ले जाया गया.

पूर्वी खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक सायम ने बताया कि पुलिस ने सभी आरोपियों की 10 दिन की रिमांड का अनुरोध किया था. अदालत ने आठ दिन की पुलिस हिरासत मंजूर की.

Latest and Breaking News on NDTV

पुलिस अधिकारी ने बताया कि विशेष जांच दल (एसआईटी) ने सोहरा में अपराध स्थल पर घटना की कड़ियां जोड़ने और अपराध का दृश्य दोहराने के लिए आरोपियों की पुलिस हिरासत का अनुरोध किया था.

इंदौर निवासी ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी पत्नी सोनम के साथ हनीमून मनाने मेघालय आए थे और इसी दौरान वारदात को अंजाम दिया गया. सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया, जबकि उसके साथियों को राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रचने में कथित भूमिका के लिए मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया गया था.

राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 23 मई को मेघालय के सोहरा इलाके में हनीमून मनाने के दौरान लापता हो गए थे, राजा का शव दो जून को एक खड्ड में मिला था.

Latest and Breaking News on NDTV

इससे पहले दिन में, सोनम को यहां एक अस्पताल ले जाया गया, जहां यह पुष्टि करने के लिए तीन परीक्षण किए गए कि वह गर्भवती है या नहीं, जबकि अन्य आरोपियों की मेडिकल जांच सदर थाने में की गई.

सायम ने कहा कि परीक्षण में सोनम के गर्भवती होने की पुष्टि नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि एसआईटी पांचों आरोपियों से गहन पूछताछ करेगी. बयान दर्ज हो जाने के बाद, एसआईटी अपराध स्थल पर घटना की कड़ियां जोड़ने और अपराध का दृश्य दोहराने के लिए तारीख तय करेगी.

ये भी पढ़ें: Exclusive: राजा के मर्डर के बाद किलर के साथ स्कूटी पर बैठकर निकली थी सोनम... शिलांग DIG का खुलासा

ये भी पढ़ें: राजा की मां से लिपट-लिपटकर रोया, कहा बहन को मिले मौत की सजा... जानें कौन है सोनम का भाई गोविंद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com