विज्ञापन

राजा भैया के पिता हाउस अरेस्‍ट, मुहर्रम पर करने वाले थे विवादित कार्यक्रम का आयोजन

मुहर्रम के दिन तजिया के जुलूस क्षेत्र में स्थित हनुमान मंदिर से होते हुए गुजरता है. इस हनुमान मंदिर में ही राजा उदय प्रताप मुहर्रम के दिन पूजा-पाठ करते रहे हैं.

राजा भैया के पिता हाउस अरेस्‍ट, मुहर्रम पर करने वाले थे विवादित कार्यक्रम का आयोजन
मोहर्रम के दिन शेखपुर गांव में भंडारे का आयोजन होता रहा है...
कुंडा:

राजा भैया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह को कुंडा के शेखपुर में हाउस अरेस्ट कर लिया गया है. राजा, उदय समेत कुल 13 लोगों को हाउस अरेस्ट किया गया है. इन लोगों को हाउस अरेस्‍ट मुहर्रम पर क्षेत्र में शांति व्‍यवस्‍था बनाए रखने के लिए किया गया है. दरअसल, मोहर्रम के दिन शेखपुर गांव में भंडारे का आयोजन होता रहा है, जिसे लेकर काफी विवाद होता रहा है. 

मुहर्रम के दिन तजिया के जुलूस क्षेत्र में स्थित हनुमान मंदिर से होते हुए गुजरता है. इस हनुमान मंदिर में ही राजा उदय प्रताप मुहर्रम के दिन पूजा-पाठ करते रहे हैं. ऐसे में जब हनुमान मंदिर पर चल रहे भंडारे के सामने से ताजिया जुलूस निकलता था, तो टकराव होने की आशंका रहती थी. लेकिन इस बार पुलिस ने पहले ही सख्‍त कदम उठा लिये हैं. 

राजा उदय प्रताप सिंह ने 14 जुलाई को आयोजन को लेकर एक्‍स पर पोस्‍ट किया था, जिसमें उन्‍होंने काफी भंडारे को लेकर जानकारी दी थी. इसके बाद ही प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं. एसडीएम कुंडा ने क्षेत्र में धारा-163 के तहत कार्रवाई कर नोटिस चस्पा दिया है. उन्‍होंने राजा उदय समेत 13 लोगों के मूवमेंट न रुकने पर माहौल बिगड़ने की जताई आशंका थी. इसके बाद कुंडा के भदरी महल पर पुलिस व पीएसी का भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है. 

ये भी पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने दी सजा: जानिए क्यों बारी-बारी 6-6 महीने जेल काटेगी महिला और उसका दूसरा पति

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com