टोल मुद्दे पर राज्य सरकार के साथ अपनी लड़ाई को तेज करते हुए मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने 12 फरवरी को राज्यव्यापी 'रास्ता रोको' आंदोलन करने की घोषणा की ताकि टैक्स को खत्म करने के लिए दबाव बनाया जा सके। साथ ही उन्होंने सरकार को चुनौती दी कि वह उन्हें गिरफ्तार करके दिखाए।
कुछ दिनों पहले विभिन्न राजमार्गों पर टोल बूथ में तोड़फोड़ के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को उकसाने की खातिर कई मामलों का सामना करने वाले राज ने कहा कि वह अपना आंदोलत तब तक चलाने को प्रतिबद्ध हैं, जब तक सरकार सड़क कर संग्रह को 'पारदर्शी' नहीं बना देती।
एसपी कॉलेज मैदान पर एक रैली को संबोधित करते हुए राज ने कहा, 'मुद्दे (टोल) के समाधान के लिए मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के साथ मेरी बैठक निर्थक साबित हुई। अनुचित रोड टैक्स के खिलाफ आंदोलन चलाने के अलावा मेरे पास कोई विकल्प नहीं है।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं