विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2012

तत्काल टिकट के दलालों पर शिकंजा, अब अलग होंगे काउंटर

नई दिल्ली: रेलवे तत्काल टिकट के दलालों पर शिकंजा कसने जा रहा है। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने कहा है कि अब तत्काल टिकट के काउंटर अलग होंगे और बुकिंग का वक्त भी बदल जाएगा।

इतना ही नहीं बुकिंग क्लर्क के ड्यूटी के वक्त मोबाइल रखने पर भी पाबंदी लगेगी। गौरतलब है कि तत्काल के दलालों की खबर एनडीटीवी इंडिया ने आप तक पहुंचाई थी, जिसमें दिखाया गया था कि राजधानी में रेलवे के तत्काल बुकिंग काउंटर पर कैसे पुलिस और कर्मचारियों से मिलीभगत करके दलालों ने कब्जा जमा रखा है। इसके बाद अब बारी असर की है। खबर के बाद रेलवे ने चौकसी बढ़ा दी है और अब तत्काल काउंटरों पर सरप्राइज चेकिंग होने लगी है।

धोखे के इस खेल में इस बात की गुंजाइश है कि हम भी धोखा खा जाएं, लेकिन और कोई रास्ता नहीं सिवाए चौकसी के। मौजूदा हालत रेलवे की जागरूकता बताता है और उम्मीद है कि ये सारे इंतजाम आगे भी बरकरार रहेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Railway Reservation, Tatkal Ticket Reservation, Touts In Railway Reservation, रेलवे आरक्षण, तत्काल के दलाल, रेल टिकट में दलाली, ट्रेन टिकट में दलाली
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com