विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2016

अमित शाह ने कसा तंज, अपने ‘इटैलियन चश्मे’ के कारण बदलाव नहीं देख पा रहे राहुल गांधी

अमित शाह ने कसा तंज, अपने ‘इटैलियन चश्मे’ के कारण बदलाव नहीं देख पा रहे राहुल गांधी
बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह (फाइल फोटो)
अहमदाबाद.: एनडीए सरकार से रिपोर्ट कार्ड मांगने पर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि ‘राहुल बाबा’ अपने ‘इटैलियन चश्मे’के कारण बदलाव को नहीं देख सकते और उन्‍हें पहले यूपीए सरकार के दौरान हुए 12 लाख करोड़ रुपए के कथित घोटालों पर स्पष्टीकरण देना चाहिए.

शाह ने कहा कि एनडीए सरकार का रिपोर्ट कार्ड बहुत लंबा है और ‘सबसे बड़ी उपलब्धि’ यह है कि बीजेपी सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं है. दक्षिण गुजरात के तापी जिले के व्यारा कस्बे में प्रदेश के बीजेपी कार्यकर्ताओं से बात करते हुए शाह ने कहा कि मोदी के पद संभालने के बाद भारत पाक सीमा पर स्थिति बदली है लेकिन ‘राहुल बाबा’ (राहुल गांधी) इसे इसलिए नहीं देख सकते क्योंकि वह ‘इटली का चश्मा’पहने हैं.

उन्होंने कहा, ‘कुछ दिन पहले, राहुल बाबा ने अपने भाषण में कहा कि मोदी सरकार ने अपने ढाई साल के कार्यकाल में क्या किया है. राहुल बाबा, मेरे पास वह रिपोर्ट कार्ड है, लेकिन मैं आपके साथ इसे साझा नहीं करना चाहता क्योंकि यह बहुत लंबा है. सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि आप भाजपा सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा सकते.’

वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, ‘लोगों को याद है कि कांग्रेस सरकार के दस साल के शासनकाल के दौरान 12 लाख करोड़ रुपए के घोटाले सामने आए थे. राहुल बाबा, हमारा रिपोर्ट कार्ड मत मांगिए, क्योंकि लोग आपसे पूछ रहे हैं कि उस धन का क्या हुआ. पहले आप लोगों को बताएं कि वह धन कहां गया.’ पूरे दक्षिण गुजरात क्षेत्र से आए पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शाह ने गुजरात में कांग्रेस से रिपोर्ट कार्ड मांगा जहां वह भाजपा के 1995 में सत्ता में आने से पहले तक करीब 40 साल तक शासन में थी.

उन्होंने कहा, ‘आपने करीब 40 साल गुजरात में शासन किया इसलिए, मैं आपसे आज पूछना चाहता हूं कि कांग्रेस ने इतने साल यहां क्या किया. क्या आपने 24 घंटे बिजली या पेयजल दिया. यह सभी मोदी ने (मुख्यमंत्री रहते हुए) दिया। कांग्रेस ने केवल कर्फ्यू दिया, क्‍योंकि सांप्रदायिक झड़पें लगभग हर रोज हुआ करती थीं। हमने कर्फ्यू मुक्त शासन दिया.’

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com