अहमदाबाद:
गुजरात के आईपीएस अधिकारी राहुल शर्मा के खिलाफ गुजरात सरकार ने चार्जशीट दाखिल कर दिया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने सरकार को बताए बिना गुजरात दंगों के दौरान की कॉल रिकॉर्ड्स की सीडी नानावटी आयोग को दे दी थी। सरकार का आरोप है कि शर्मा ने गैर-कानूनी रूप से जांच की उस सीडी की कॉपी अपने पास रखी थी। अहम बात यह है कि सरकार ने असली सीडी को गुमशुदा बताया था। सरकार ने जनवरी, 2011 में शर्मा को कारण बताओ नोटिस दिया था। प्रारंभिक जांच के आधार पर ये नोटिस दिया गया था। राहुल शर्मा ने आरटीआई के तहत प्रारंभिक जांच रिपोर्ट की मांग की थी, जो गृह विभाग ने ठुकरा दी थी। इस फैसले के खिलाफ शर्मा हाईकोर्ट गए थे, जिस पर हाईकोर्ट ने साफ किया कि राहुल शर्मा को पहले विभाग में ही आरटीआई के तहत अपील करनी चाहिए और अंतिम अपील के बाद ही हाईकोर्ट आना चाहिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आईपीएस अफसर राहुल शर्मा, गुजरात सरकार, चार्जशीट, गुजरात दंगा