कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों 'भारत जोड़ो यात्रा' को लेकर देश भर के दौरे पर हैं. इस दौरान वो सोशल मीडिया के जरिए लोगों को खुद की और यात्रा को लेकर अपडेट करते रहते हैं. बुधवार को भी उन्होंने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें राहुल गांधी के अंदर का प्यार और ममता साफ झलकती है. राहुल गांधी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को इसको लेकर पत्र भी लिखा.
राहुल गांधी ने ट्वीटर पर एक हाथी और उसके बच्चे की तस्वीर शेयर की. इसमें एक घायल हाथी का बच्चा अपनी मां के साथ खड़ा है. मां भी बच्चे को प्यार से सहला रही है. राहुल गांधी ने लिखा, "एक मां का प्यार.. इस खूबसूरत हाथी को अपने घायल छोटे बच्चे के साथ जीवन के लिए लड़ते हुए देखकर मुझे बहुत दुख हुआ."
A mother's love.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 5, 2022
I felt so sad to see this beautiful elephant with her injured little baby fighting for its life. pic.twitter.com/65yMB37fCD
बताया जाता है कि ये तस्वीर कर्नाटक के नागरहोल टाइगर रिजर्व की है. राहुल गांधी 'भारत जोड़ो यात्रा' को लेकर फिलहाल कर्नाटक में हैं. कर्नाटक में उनकी ये यात्रा 30 सितंबर से 20 अक्टूबर तक पूरे 21 दिन चलेगी. जहां वो हर दिन 25 किमी की यात्रा करेंगे.
कर्नाटक का नागरहोल टाइगर रिजर्व एक वन्यजीव अभ्यारण्य है. यह नीलगिरि बायोस्फीयर रिजर्व का भी एक हिस्सा है. नागरहोल नदी के नाम पर इसका नाम रखा गया था. इसे पहले राजीव गांधी नेशनल पार्क के नाम से भी जाना जाता था. ये टाइगर रिजर्व हाल ही में आग की चपेट में भी आया था, जिसकी वजह से कई एकड़ जंगल बर्बाद हो गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं