विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2023

"आप खुद को ओबीसी क्यों कहते हैं?": राहुल गांधी ने जाति जनगणना को लेकर पीएम पर निशाना साधा

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जाति जनगणना को लेकर पीएम मोदी पर भी हमला बोला

"आप खुद को ओबीसी क्यों कहते हैं?": राहुल गांधी ने जाति जनगणना को लेकर पीएम पर निशाना साधा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को पूछा कि प्रधानमंत्री खुद को पिछड़े वर्ग (ओबीसी) से क्यों बताते हैं जबकि प्रधानमंत्री 'गरीब' को भारत में एकमात्र जाति मानते हैं. राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'अगर देश में गरीब ही एकमात्र जाति है तो फिर आप खुद को ओबीसी क्यों कहते हैं?' "पीएम मोदी हर भाषण में कहते हैं, 'मैं ओबीसी हूं'. लेकिन जब मैं जाति जनगणना के बारे में बात करता हूं, तो वे कहते हैं कि भारत में कोई जाति नहीं है. भारत में केवल एक ही जाति है: वो है 'गरीब'. 

उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी द्वारा किए गए सभी वादे, चाहे वह काले धन पर हों, नोटबंदी पर हों, या पहले रद्द किए गए कृषि कानूनों पर हों, या तो झूठे थे या लोगों तक कभी नहीं पहुंचाए गए. "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां आए और आपसे 15 लाख रुपये देने का वादा किया, क्या आपको यह मिला? उन्होंने कहा कि नोटबंदी से काला धन खत्म हो जाएगा. क्या ऐसा हुआ? उन्होंने कहा कि कृषि विधेयक से किसानों को फायदा होगा. किसानों ने खुद ही विधेयक को खारिज कर दिया. आप जानते हैं कौन सच बोलता है और कौन झूठ,''

राहुल गांधी ने कहा कि पिछले चुनाव के दौरान किसानों की कर्जमाफी समेत छत्तीसगढ़ के लोगों से उन्होंने जो भी वादे किए थे, उन्हें राज्य की भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने पूरा किया है.  "मैंने पिछले चुनाव में कहा था कि किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा. ये लिख लीजिए, इस बार माफ होगा. पिछली बार हमने कहा था, बिजली बिल हाफ." इस बार खपत का बिजली बिल 200 यूनिट तक की बिजली माफ कर दी जाएगी. इसका मतलब है कि छत्तीसगढ़ के 40 लाख परिवारों को बिजली के लिए एक पैसा भी नहीं देना होगा. यह भारत का पहला राज्य होगा जहां केजी से पीजी तक शिक्षा मुफ्त होगी.'' 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 20 सीटों के लिए मंगलवार को मतदान हुआ. छत्तीसगढ़ की बाकी 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.

ये भी पढ़ें : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने चुनावी राजनीति से संन्यास लिया

ये भी पढ़ें : QS World University Rankings : एशिया में रैंक हासिल करने वाले भारतीय विश्वविद्यालय चीन से आगे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com