कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में राहुल गांधी के बैठने की सीट को लेकर अभी भी घमासान जारी है. कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने पलटवार किया है. उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, ‘लोकतंत्र नियम के हिसाब से चलता है न कि व्यक्ति के हिसाब से. कांग्रेस को लगता है कि देश उनके हिसाब से चलेगा.’
यह भी पढ़ें: कांग्रेस को गणतंत्र की नहीं, केवल अपने नेता की परवाह : राहुल गांधी के सीट विवाद पर बीजेपी का पलटवार
जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा, क्यों कांग्रेस लोकतंत्र में विश्वास नहीं करती? आप ओछी राजनीति करते हैं हम नहीं. नया भारत नियम के हिसाब से चलेगा. ये कांग्रेस की अलोकतांत्रिक सोच को दिखाता है. हमसे सवाल पूछने से पहले रूल बुक देख ली होती. कांग्रेस ने हमारे पूर्व बीजेपी अध्यक्ष को लेकर क्या नियमों में बदलाव किया.
VIDEO: गणतंत्र दिवस परेड के दौरान छठी पंक्ति में राहुल गांधी, कांग्रेस ने जताया ऐतराज
साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन ज़बरदस्ती के मुद्दों को तूल न दे और ओछी राजनीति करना बंद करे.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस को गणतंत्र की नहीं, केवल अपने नेता की परवाह : राहुल गांधी के सीट विवाद पर बीजेपी का पलटवार
जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा, क्यों कांग्रेस लोकतंत्र में विश्वास नहीं करती? आप ओछी राजनीति करते हैं हम नहीं. नया भारत नियम के हिसाब से चलेगा. ये कांग्रेस की अलोकतांत्रिक सोच को दिखाता है. हमसे सवाल पूछने से पहले रूल बुक देख ली होती. कांग्रेस ने हमारे पूर्व बीजेपी अध्यक्ष को लेकर क्या नियमों में बदलाव किया.
VIDEO: गणतंत्र दिवस परेड के दौरान छठी पंक्ति में राहुल गांधी, कांग्रेस ने जताया ऐतराज
साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन ज़बरदस्ती के मुद्दों को तूल न दे और ओछी राजनीति करना बंद करे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं