कोरोनावायरस के चलते किए गए लॉकडाउन के चलते देश का गरीब और मजदूर तबका सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहा है. स्थिति यह है कि रोज कमा कर खाने वाले परिवार समेत भूखे हैं. भोजन की तलाश में भटक रहे हैं. अब इसी मुद्दे पर कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने अपनी बात रखी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'लॉकडाउन हमारे देश के गरीब और कमजोर तबके को बर्बाद करके रख देगा. इससे हमारे प्यारे देश भारत को एक बड़ा झटका लगेगा. भारत को सिर्फ स्याह और सफेद में देखना ठीक नहीं है. कोई भी फैसला करते वक्त हमें गहाराई से सोचने की जरूरत है. इस संकट से निपटने के लिए ऐसे नजरिए की जरूरत है जो लोगों के प्रति दया भी रखता हो. अभी भी बहुत देर नहीं हुई है.'
बता दें कि राहुल गांधी ने यह ट्वीट एक वीडियो शेयर करते हुए किया जिसमें एक बच्चा अपनी व्यथा बताता दिख रहा है. वीडियो में बच्चा बता रहा है कि वह लॉकडाउन के बाद से भूखा है. बच्चे ने बताया कि उसके पिता खाना लेने बाहर जाते हैं तो पुलिस उनको मार के भगा देती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं