विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2020

राहुल गांधी ने उठाए सरकार के नजरिए पर सवाल, ट्वीट कर कहा- लॉकडाउन हमारे देश के गरीब और कमजोर तबके को...

कोरोनावायरस के चलते किए गए लॉकडाउन के चलते देश का गरीब और मजदूर तबका सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहा है.

राहुल गांधी ने उठाए सरकार के नजरिए पर सवाल, ट्वीट कर कहा- लॉकडाउन हमारे देश के गरीब और कमजोर तबके को...
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लॉकडाउन को लेकर सरकार से नजरिया बदलने को कहा है.
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस के चलते किए गए लॉकडाउन के चलते देश का गरीब और मजदूर तबका सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहा है. स्थिति यह है कि रोज कमा कर खाने वाले परिवार समेत भूखे हैं. भोजन की तलाश में भटक रहे हैं. अब इसी मुद्दे पर कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने अपनी बात रखी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'लॉकडाउन हमारे देश के गरीब और कमजोर तबके को बर्बाद करके रख देगा. इससे हमारे प्यारे देश भारत को एक बड़ा झटका लगेगा. भारत को सिर्फ स्याह और सफेद में देखना ठीक नहीं है. कोई भी फैसला करते वक्त हमें गहाराई से सोचने की जरूरत है. इस संकट से निपटने के लिए ऐसे नजरिए की जरूरत है जो लोगों के प्रति दया भी रखता हो. अभी भी बहुत देर नहीं हुई है.' 

p4oqi20o


बता दें कि राहुल गांधी ने यह ट्वीट एक वीडियो शेयर करते हुए किया जिसमें एक बच्चा अपनी व्यथा बताता दिख रहा है. वीडियो में बच्चा बता रहा है कि वह लॉकडाउन के बाद से भूखा है. बच्चे ने बताया कि उसके पिता खाना लेने बाहर जाते हैं तो पुलिस उनको मार के भगा देती है.  

दिहाड़ी मजदूरों पर कोरोना की मार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com