
राहुल गांधी ने मंदसौर में किसानों पर फायरिंग को लेकर सरकार पर साधा निशाना
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मंदसौर में प्रदर्शन के दौरान किसानों पर फायरिंग
फायरिंग में 5 किसानों की मौत
मंदसौर में धारा 144 लगाई गई
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्वजिय सिंह ने भी शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा है कि ये तथाकथित किसान पुत्र न संघ का सगा है न किसान का सगा है न बीजेपी का सगा है , यह सिर्फ़ स्वयं का सगा है. यही नहीं दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं सभी व्यापारियों से दुकानें बंद करने की अपील करता हूं. बंद सफल हो उसकी मध्य प्रदेश की जनता से मांग करता हूं.BJP के न्यू इंडिया में हक़ मांगने पर हमारे अन्नदाताओं को गोली मिलती है?#Mandsaur #MadhyaPradesh https://t.co/j0OLcVrjsq
— Office of RG (@OfficeOfRG) June 6, 2017
उल्लेखनीय है कि मंगलवार की हिंसा के बाद मंदसौर के साथ-साथ रतलाम, नीमच ज़िले में मोबाइल इंटरनेट पर रोक लगा दी गई है ताकि अफवाहों से बचा जा सके. पूरे मंदसौर जिले में धारा 144 लगाई गई है. विरोध कर रहे किसान अपनी फसलों के लिए ज़्यादा समर्थन मूल्य समेत 20 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. सरकार दावा कर रही है कि पुलिस ने फायरिंग की ही नहीं. इधर, मृतक के परिवारवाले अंतिम संस्कार को राज़ी हो गए हैं. पहले वे सीएम के आने की मांग कर रहे थे. मरने वाले किसानों के परिवारों को दिए जाने वाला मुआवज़ा 10 लाख से 10 गुना बढ़ाकर एक करोड़ कर दिया गया है. मुख्यमंत्री ने इस मामले में कांग्रेस पर किसानों को भड़काने का आरोप लगाया है. शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से शांति की अपील की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं