विज्ञापन
This Article is From May 09, 2022

Sri Lanka Crisis in Pictures: PM Mahinda के इस्तीफे के बीच हिंसा में 3 की मौत, 150 घायल, देखें ये 10 तस्वीरें...

Sri Lanka Unrest: श्रीलंका 1948 में ब्रिटिश राज से आजाद होने के बाद से अब तक के सबसे अभूतपूर्व आर्थिक संकट (Sri Lanka Economic Crisis) का सामना कर रहा है. नौ अप्रैल से पूरे श्रीलंका में हजारों प्रदर्शनकारी सड़कों पर हैं, क्योंकि सरकार के पास आयात के लिए धनराशि खत्म हो गई है. आवश्यक वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं.

Sri Lanka Crisis in Pictures: PM  Mahinda के इस्तीफे के बीच हिंसा में 3 की मौत, 150 घायल, देखें ये 10 तस्वीरें...
Sri Lanka आर्थिक संकट (Economic Crisis) के बाद हिंसा (Violence) की आग में जल रहा है

Sri Lanka Unrest:  श्रीलंका अपनी आज़ादी के बाद सबसे बड़े आर्थिक संकट (Economic Crisis) से गुजर रहा है. राजधानी कोलंबो (Colombo) में सोमवार को हुई हिंसक झड़प (Violent Clash) में सत्ताधारी पार्टी के एक सांसद समेत 3 लोगों के मारे जाने और 150 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है.तस्वीरों में दिखा हिंसा और अफरा-तफरी का माहौल:- 

23fdh5j8

1. श्रीलंका (Sri Lanka ) में सोमवार को सत्ताधारी पार्टी के समर्थकों ने निहत्थे सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों पर हमला बोल दिया. इसके बाद हिंसा और आगजनी हुई. फोटो- AFP

vs7p0u5g

2. राष्ट्रपति के भवन के बाहर कैंप लगा कर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों को उठाने सरकार समर्थक हमलावर डंडों और लकड़ियों के साथ पहुंचे और उन्हें जमकर मारा. फोटो- AFP

d1movvo

3. सरकार समर्थक हमलावरों ने प्रदर्शनकारियों के टैंट तोड़ डाले. इन झड़पों में 2 लोगों समेत 139 लोग घायल हुए हैं. फोटो :- AFP

il572pug

4. श्रीलंका की पार्लियामेंट्री पुलिस को राष्ट्रपति भवन के बाहर हो रहे दंगे को शांत कराने पहुंचना पड़ा. श्रीलंका में PM मंहिंदा राजपक्षे (Mahinda Rajpakshe) ने इस्तीफा दे दिया है. फोटो - AFP

ot1hqhio

5. प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन के बाहर पुलिस से भिड़ गए. श्रीलंका की पुलिस ने 9 मई को अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया है. फोटो - AFP

n3rf5a28

6. पुलिस ने हिंसक झड़प रोकने के लिए आंसूगैस के गोले दागे और पानी बरसाया. बाद में घायल हुए लोगों को पुलिस ने अस्पताल भी पहुंचाया. फोटो: AFP

279rh9qg

7. श्रीलंका (Sri Lanka) में सरकार विरोधी और समर्थक बुरी तरह से आपस में उलझ गए. प्रदर्शनकारी PM महिंदा राजपक्षे और राष्ट्रपति गोटाबाया के इस्तीफे की मांग कर रहे थे. फोटो: AFP

df1kktm8

8. PM महिंदा राजपक्षे (Mahinda Rajpakshe) के इस्तीफे से पहले प्रदर्शनकारियों ने पीएम आवास से भूत भगाने के जादू-टोने का स्वांग भी रचा था. प्रदर्शनकारी आर्थिक संकट गहराने के बाद से ही प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग कर रहे थे. फोटो: AFP

s9261f3

9. सियासी उथल-पुथल के बीच कोलंबो में सेना तैनात की गई और देश भर में कर्फ्यू लगा दिया है. इन हालात को देखते हुए श्रीलंकाई एयरलाइंस ने सोमवार को यात्रियों से अनुरोध किया कि वे भंडारनाइके अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा (BIA) पहुंचने के लिये जांच चौकियों पर अपनी हवाई टिकट और पासपोर्ट दिखाएं. फोटो : AFP

0gok25v

श्रीलंका 1948 में ब्रिटिश राज से आजाद होने के बाद से अब तक के सबसे अभूतपूर्व आर्थिक संकट (Sri Lanka Economic Crisis) का सामना कर रहा है. नौ अप्रैल से पूरे श्रीलंका में हजारों प्रदर्शनकारी सड़कों पर हैं, क्योंकि सरकार के पास आयात के लिए धनराशि खत्म हो गई है. आवश्यक वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं. फोटो : AFP

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com