विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2022

पंजाब का GST संग्रह पहली छमाही में पहली बार 10,000 करोड़ रुपये के पार हुआ

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बुधवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में राज्य का माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह पहली बार 10,000 करोड़ रुपये को पार कर गया है.

पंजाब का GST संग्रह पहली छमाही में पहली बार 10,000 करोड़ रुपये के पार हुआ
राज्य सरकार का अनुमान है कि 2022-23 में कुल 20,550 करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह प्राप्त होगा.
चंडीगढ़, :

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बुधवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में राज्य का माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह पहली बार 10,000 करोड़ रुपये को पार कर गया है. वित्त, योजना और उत्पाद शुल्क एवं कराधान मंत्री चीमा ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में जीएसटी संग्रह में सालाना आधार पर 22.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. उन्होंने बताया कि पिछले वित्त वर्ष के पहले छह महीने में 8,650 करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह प्राप्त हुआ था और इस वर्ष अतिरिक्त 1,954 करोड़ रुपये प्राप्त हुए जिसे मिलाकर कुल जीएसटी संग्रह 10,604 करोड़ रुपये रहा है.

चीमा ने एक बयान में कहा कि इस वर्ष सितंबर में 1,710 करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह प्राप्त हुआ है जो सितंबर, 2021 के 1,402 करोड़ रुपये से अधिक है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का ऐसा अनुमान है कि 2022-23 में कुल 20,550 करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह प्राप्त होगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com