
- देश के कई हिस्सों में मानसून की भारी बारिश से लोग जलभराव की समस्या से कर रहे सामना
- पंजाब के मोगा जिले में लगातार बारिश के कारण सड़कों और क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन गई है
- एक पुल के नीचे फंसी कार में मौजूद परिवार को स्थानीय लोगों ने रस्सी की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला है
देश के कई हिस्सों में इस समय मानसून जमकर बरस रहा है. लोगों को भीषण गर्मी से तो राहत मिल गई है पर भारी बारिश के चलते कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कई इलाकों से जलभराव और बाढ़ जैसी तस्वीरें सामने आई हैं. पंजाब के मोगा जिले में भी लगातार बारिश के चलते जगह-जगह पानी भर गया है, जिससे जलभराव की स्थिति बन गई है.

रस्सी के जरिए किया रेस्क्यू
इसी बीच एक पुल के नीचे पानी से भरी सड़क पर एक कार फंस गई, कार में परिवार मौजूद था, जिसे लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह लोग रस्सी के सहारे एक-एक कर परिवार के सदस्यों को रेस्क्यू कर रहे हैं.

परिवार की स्थानीय लोगों ने की मदद
गाड़ी लगभग पूरी पानी में डूब चुकी है. कार की छत पर लोग मौजूद हैं. स्थानीय लोग रस्सी के सहारे कार में फंसे परिवार की मदद कर रहे हैं. ऐसी तस्वीरें देश के अलग-अलग हिस्सों से सामने आ रही हैं, जहां कार, बाइक जलभराव में फंस रही हैं. लोग अपने वाहनों के धक्का लगाते हुए दिख रहे हैं.
मौसम विभाग ने दी जानकारी
मौसम विभाग के अनुसार अभी देश के कई राज्यों में जमकर बारिश होगी, जिससे जलभराव की स्थिति और देखने को मिल सकती है. ऐसे में आप अपना और परिवार वालों का ध्यान रखें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं