पंजाब के मोहाली के दशहरा मैदान में रविवार को भीड़भाड़ वाले मेले के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. हादसे में बच्चों सहित कई लोग घायल हुए हैं. यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक झूला काफी ऊंचाई से नीचे गिर गया. घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें झूले को घूमते और फिर धीरे धीरे ऊपर जाते देखा जा सकता है. यह ऊंचाई पर रुक जाता है और घूमता रहता है, लेकिन फिर धीरे-धीरे नीचे आने के बजाय झूला अचानक से काफी तेजी से नीचे आता है. घटना रविवार रात करीब 9ः15 बजे मोहाली के फेज-8 की है.
काफी ऊंचाई से गिरने के प्रभाव के कारण कई लोग अपनी कुर्सियों से हवा में उछलते देखे गए और बहुत तेज आवाज
सुनाई दी. इसके चलते दहशत फैल गई.
10 persons, including children and women, were injured when a high-rise spinning joyride broke down and fell at the Dashera Ground, Phase-8 in Mohali. @ndtv pic.twitter.com/jus2JVc4X9
— Mohammad Ghazali (@ghazalimohammad) September 4, 2022
इस घटना में करीब 10-15 लोग घायल हो गए, जिन्हें मोहाली के सिविल अस्पताल ले जाया गया.
एक पुलिस अधिकारी ने आरोप लगाया कि लोगों ने घायलों की मदद करने के बजाय अधिकारियों पर देर से पहुंचने का आरोप लगाया. अधिकारी ने कहा कि मेले में कोई एम्बुलेंस नहीं थी और आयोजकों की ओर से लापरवाही हुई.
पुलिस ने कहा कि अभी तक हादसे का कारण पता नहीं चल सका है और मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः
* चार दिनों से घर में बेटे के शव के साथ बैठा था 82 साल का शख्स, बदबू आने पर पड़ोसी ने पुलिस को किया फोन
* पंजाब के मोहाली में हुए आतंकी हमले के मामले में बड़ा खुलासा, तार लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़े
* Mohali Blasts: पंजाब पुलिस ने दो और संदिग्धों को किया गिरफ्तार, धमाके में शामिल होने की आशंका
मोहाली पुलिस हेडक्वार्टर पर हुए RPG हमले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ : सूत्र
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं