पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab CM Charanjit Singh Channi) और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के बीच समझौता हो गया है. गुरुवार को विवादास्पद नियुक्तियों को लेकर समझौता होने के बाद सिद्धू फिर से पुरानी राह पर आ गए हैं. सूत्रों ने कहा कि नवजोत सिद्धू, जिन्होंने मंगलवार को इस्तीफे के रूप में अपनी नाराजगी जताई थी, उन्हें अब राज्य के महाधिवक्ता अमर प्रीत सिंह देओल की जगह नया महाधिवक्ता चुनने के दौरान लूप में रखा जाएगा.
अमरिंदर सिंह के पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में इस्तीफा देने के बाद अतुल नंदा ने इस पद से इस्तीफा दे दिया था, उसके बाद चन्नी सरकार ने एपीएस देओल को सोमवार को राज्य का नया एडवोकेट जनरल नियुक्त किया था
सिद्धू की आपत्ति नए डीजीपी की नियुक्ति को लेकर भी थी. अब नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) की नियुक्ति के लिए यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) को 10 नामों का एक पैनल भेजा गया है.
- - ये भी पढ़ें - -
* कपिल सिब्बल के घर जिसने भी की गुंडागर्दी, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे पार्टी : आनंद शर्मा
* कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कई नेताओं के पार्टी छोड़ने पर जताई चिंता, कहा – इन मामलों पर मंथन करना चाहिए
* "हम G-23 हैं, जी हुजूर-23 नहीं हैं": कपिल सिब्बल ने कांग्रेस आकाओं पर निशाना साधा"
सूत्रों ने बताया कि अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधान सभा चुनावों से पहले सरकार और संगठन के नेताओं की एक समन्वय समिति गठित करने पर भी सहमति बनी है. तीन घंटे तक चली मुलाकात के बाद दोनों नेता मुस्कुराते हुए दिखे. इसके बाद सूत्रों ने कहा, ''सिद्धू साहब मान गए हैं (सिद्धू ने भरोसा कर लिया है).
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं