विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2022

'अब पंजाब में ऑपरेशन लोटस, हर विधायक को 25 करोड़ रुपये की पेशकश' : AAP के मंत्री का दावा

चीमा ने कहा कि पिछले एक हफ्ते से वे हमारे विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कुछ 7-10 विधायकों से संपर्क किया है. सही समय पर इसका सबूत देंगे. 

'अब पंजाब में ऑपरेशन लोटस, हर विधायक को 25 करोड़ रुपये की पेशकश' : AAP के मंत्री का दावा
पंजाब के वित्त मंत्री ने भाजपा पर लगाया आरोप
चंडीगढ़:

आम आदमी पार्टी "ऑपरेशन लोटस" के मद्देनजर भाजपा सरकार पर निशाना साधती रही है. हाल ही में आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर AAP विधायकों को तोड़ने के लिए पैसे की पेशकश करने का आरोप लगाया था. इस पर भाजपा ने इनकार करते हुए आम आदमी पार्टी से इसका प्रमाण मांग था. अभी ये विवाद थमा भी नहीं था कि आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को एक बार फिर आरोप लगाया कि "दिल्ली में विफल" होने के बाद भाजपा का "ऑपरेशन लोटस" पंजाब में चल रहा है. 

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने दावा किया कि पंजाब के विधायकों को बड़े नेताओं से मिलने के लिए दिल्ली आने के लिए कहा गया है, और पार्टी बदलने के लिए करोड़ों की पेशकश की गई है. 

चीमा ने पार्टी के एक विधायक द्वारा प्राप्त एक कॉल का हवाला देते हुए दावा किया कि उनसे कहा गया है कि दिल्ली आओ, तुम्हें भाजपा के बड़े नेताओं से मिलवाएंगे.  चीमा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "भाजपा पाला बदलने के लिए प्रति विधायक 25 करोड़ रुपए की पेशकश कर रही है. उन्होंने दोहराया कि विधायकों को भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार को गिराने के लिए कहने के लिए बहुत सारे फोन आए हैं. 

चीमा ने कहा कि पिछले एक हफ्ते से वे हमारे विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कुछ 7-10 विधायकों से संपर्क किया है. सही समय पर इसका सबूत देंगे. 

बताते चलें कि इस महीने की शुरुआत में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी ने भाजपा पर केंद्र सरकार की एजेंसियों का दुरुपयोग करने और दिल्ली के अपने कुछ विधायकों को भाजपा में शामिल होने के लिए “20 करोड़ रुपये” की पेशकश करने का आरोप लगाया था. 
 

ये भी पढ़ें-

ये भी देखें-कोलकाता में ममता बनर्जी के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com