विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2023

पंजाब के CM भगवंत मान को पंजाब और दिल्ली में नहीं केंद्र की Z+ सिक्‍योरिटी की जरूरत

केंद्र सरकार ने देश तथा विदेश से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को खतरे की आशंका के मद्देनजर उन्हें जेड-प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी थी.

पंजाब के CM भगवंत मान को पंजाब और दिल्ली में नहीं केंद्र की Z+ सिक्‍योरिटी की जरूरत
खालिस्तानी गतिविधियों को देखते हुए मुख्यमंत्री को खतरे की आशंका

पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान को पंजाब और दिल्ली में केंद्र की 'जेड प्लस सुरक्षा' की जरूरत नहीं है. पंजाब और दिल्ली में पंजाब पुलिस और मुख्‍यमंत्री सुरक्षा की स्पेशल टीम भगवंत मान की सुरक्षा के लिए काफी हैं. मुख्‍यमंत्री सुरक्षा टीम ने केंद्र सरकार को एक चिट्ठी लिखकर ये जानकारी दी है. दरअसल, बीते हफ्ते केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को जेड प्लस सीआरपीएफ सिक्योरिटी देने का फैसला किया था. यह सिक्योरिटी मुख्यमंत्री की मौजूदा सिक्योरिटी के अलावा था, जो देशभर में दी जाने की बात थी. 

केंद्र सरकार ने देश तथा विदेश से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को खतरे की आशंका के मद्देनजर उन्हें जेड-प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी थी. बताया गया था कि भगवंत मान को पूरे भारत में शीर्ष श्रेणी की ‘जेड-प्लस' सुरक्षा दी जाएगी और गृह मंत्रालय ने हाल में इसकी मंजूरी दी है.  सीआरपीएफ जल्द ही मान की सुरक्षा का जिम्मा संभालेगी और इसके लिए 55 सशस्त्र जवानों का दल भेजा जाएगा. 

पंजाब पुलिस की सुरक्षा के अलावा दी गयी ‘जेड-प्लस' सुरक्षा मुख्यमंत्री के आवास और उनके परिवार के निकट सदस्यों को दिये जाने की योजना थी. दरअसल, सीमावर्ती राज्य में खालिस्तानी गतिविधियों को देखते हुए मुख्यमंत्री को खतरे की आशंका के आकलन के दौरान केंद्रीय एजेंसियों और सुरक्षा एजेंसियों ने मान को ‘जेड-प्लस' सुरक्षा देने की सिफारिश की थी. हालांकि, मुख्‍यमंत्री की सुरक्षा में जुटी टीम ने जेड-प्‍लस लेने से इनकार कर दिया है.

ये भी पढ़ें :-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: