विज्ञापन
This Article is From May 08, 2020

भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान पंजाब में हुआ क्रैश, पायलट सुरक्षित, जांच के आदेश

पंजाब के जालंधर के पास वायुसेना बेस से एक प्रशिक्षण मिशन के दौरान उड़ान भरने वाली Mig-29 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान पंजाब में हुआ क्रैश, पायलट सुरक्षित, जांच के आदेश
भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान पंजाब में हुआ क्रैश
होशियारपुर:

पंजाब के जालंधर के पास वायुसेना बेस से एक प्रशिक्षण मिशन के दौरान उड़ान भरने वाली Mig-29 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गई. वायुसेना ने कहना है कि विमान में अचानक से तकनीकी खराबी आ गई थी और पायलट विमान को नियंत्रित करने में असमर्थ था, जिसके बाद वह सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे. 

पायलट को एक हेलीकॉप्टर द्वारा बचाया गया है. दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पंजाब के जिस खेत में विमान क्रैश हुआ, वहां आग लग गई है. 

मिग-29 एक सोवियत युग का तेज इंटरसेप्टर फाइटर जेट है, जिसने 1999 में करगिल युद्ध के दौरान कार्रवाई की थी. इसका इस्तेमाल आने वाले दुश्मन के लड़ाकू जेट्स से लड़ते वक्त बॉम्बिंग मिशन के लिए लाया जाता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com