पुणे:
पुणे के बाहरी इलाके में एक लावारिस कार में गलती से 5 साल के बच्चे के फंस जाने से उसकी दम घुटने व जलने से मौत हो गई. बच्चे का शव सोमवार देर शाम पाया गया. पुलिस अधिकारी प्रतिमा नवले के अनुसार, करण पांडेय का शव उसके परिवार को छह घंटे की खोज के बाद चकन में मिला. करण दोपहर के आसपास अपने दोस्तों के साथ पड़ोस में खेलने गया था. तेज गर्मी बर्दाश्त नहीं होने के बाद वह बजाज कंपनी के पास खुले इलाके में लावारिश खड़ी एक कार में बैठ गया.
यह भी पढ़ें : पिकनिक मनाने गए पांच युवकों की गाड़ी के अंदर हुई मौत
लड़के के शव पर उसके गले, चेहरे व सिर पर धातु के हिस्सों से जलने से चोट के निशान थे. ऐसा दिन में ज्यादा तापमान की वजह से हुआ, जिससे कार की धातु गरम हो गई. बीते एक हफ्ते से पुणे में दिन का तापमान काफी बढ़ गया है. नवले ने कहा, 'उपलब्ध विवरणों के अनुसार, कार अचानक से बंद हो गई और लड़का बाहर नहीं निकल सका. वह करीब छह घंटों तक अंदर फंसा रहा. उसके बाद उसकी लाश बरामद की गई. हमने दुर्घटनावश मौत का एक मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रहे हैं."
VIDEO : मां-बाप की लापरवाही, कार में बंद बच्ची की मौत
उन्होंने कहा कि वाहन मालिक या कार के कई हफ्तों से छोड़े जाने के संबंध में की कोई जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है.
(इनपुट : IANS)
यह भी पढ़ें : पिकनिक मनाने गए पांच युवकों की गाड़ी के अंदर हुई मौत
लड़के के शव पर उसके गले, चेहरे व सिर पर धातु के हिस्सों से जलने से चोट के निशान थे. ऐसा दिन में ज्यादा तापमान की वजह से हुआ, जिससे कार की धातु गरम हो गई. बीते एक हफ्ते से पुणे में दिन का तापमान काफी बढ़ गया है. नवले ने कहा, 'उपलब्ध विवरणों के अनुसार, कार अचानक से बंद हो गई और लड़का बाहर नहीं निकल सका. वह करीब छह घंटों तक अंदर फंसा रहा. उसके बाद उसकी लाश बरामद की गई. हमने दुर्घटनावश मौत का एक मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रहे हैं."
VIDEO : मां-बाप की लापरवाही, कार में बंद बच्ची की मौत
उन्होंने कहा कि वाहन मालिक या कार के कई हफ्तों से छोड़े जाने के संबंध में की कोई जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है.
(इनपुट : IANS)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं