- पुणे जिले के राजगुरुनगर में एक निजी कोचिंग क्लास में दसवीं के छात्र ने चाकू से अपने क्लासमेट पर हमला किया
- घायल छात्र पुष्कराज दिलीप शिंगाडे की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है, आरोपी प्रयाग मांजरे फरार है
- पुलिस ने बताया कि दोनों नाबालिग छात्र थे और अभी तक किसी स्पष्ट विवाद का पता नहीं चला है
पुणे जिले के खेड तालुका स्थित राजगुरुनगर में सोमवार सुबह एक निजी कोचिंग क्लास में हुई चौंकाने वाली घटना ने इलाके को दहला दिया. दसवीं कक्षा के एक छात्र ने अपने ही क्लासमेट पर चाकू से हमला कर उसकी गर्दन काट दी. घायल छात्र को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक छात्र की पहचान पुष्कराज दिलीप शिंगाडे (निवासी राजगुरुनगर) के रूप में हुई है, जबकि आरोपी प्रयाग सोमनाथ मांजरे (निवासी मांजरेवाड़ी) बताया जा रहा है. दोनों नाबालिग हैं और एक ही कोचिंग क्लास में पढ़ते थे.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना उस समय हुई जब शिक्षक पढ़ा रहे थे. अचानक आरोपी छात्र ने चाकू निकालकर पुष्कराज पर हमला कर दिया और उसकी गर्दन पर वार किया. वारदात के बाद प्रयाग अपनी मोटरसाइकिल से फरार हो गया. हमले का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दोनों छात्रों के बीच किसी विवाद की जानकारी नहीं मिली है. राजगुरुनगर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर चुकी है और आरोपी की तलाश में टीमें लगाई गई हैं.
इस घटना ने निजी कोचिंग क्लासों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. अभिभावकों में दहशत का माहौल है और लोग प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी नाबालिग है, इसलिए जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.
ये भी पढ़ें-: फॉग और स्मॉग का दिल्ली पर डबल अटैक, AQI पहुंचा 500, अक्षरधाम और इंडिया गेट हुए 'गुम'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं