पुणे:
पुणे में फटे बमों की तीव्रता भले ही कम रही हो… लेकिन बम रखने वालों का मंसूबा बहुत खतरनाक था क्योंकि जिन दो बमों को डिफ्यूज किया गया उनमें बॉल बेयीरग भी मिली है।
बम में बॉल बेयीरग रखने का मतलब होता है…ज्यादा से ज्यादा लोगों को मारने की मंशा।
बॉल बेयरिंग का इस्तेमाल बम की मारक क्षमता बढ़ाने के लिए किया जाता है। जब कोई बम फटता है तो उसमे रखी बॉल बेयरिंग के छर्रे तेजी से चारों तरफ फैलकर लोगों को निशाना बनाते हैं।
इतना ही नहीं, मौके पर नाकाम किए गए दो बमों में दो से ज्यादा डेटोनेटर, नौ वोल्ट की बैटरी, सर्किट, टाइमर और कुछ चिपचिपे पदार्थ भी मिले हैं।
इसके अलावा जो दो बम नाकाम हुए उनमें डेटोनेटर ठीक से नहीं लगे होने की जानकारी सामने आ रही है।
बम में बॉल बेयीरग रखने का मतलब होता है…ज्यादा से ज्यादा लोगों को मारने की मंशा।
बॉल बेयरिंग का इस्तेमाल बम की मारक क्षमता बढ़ाने के लिए किया जाता है। जब कोई बम फटता है तो उसमे रखी बॉल बेयरिंग के छर्रे तेजी से चारों तरफ फैलकर लोगों को निशाना बनाते हैं।
इतना ही नहीं, मौके पर नाकाम किए गए दो बमों में दो से ज्यादा डेटोनेटर, नौ वोल्ट की बैटरी, सर्किट, टाइमर और कुछ चिपचिपे पदार्थ भी मिले हैं।
इसके अलावा जो दो बम नाकाम हुए उनमें डेटोनेटर ठीक से नहीं लगे होने की जानकारी सामने आ रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं