पुणे जर्मन बेकरी ब्लास्ट में दोषी करार दिए गए आतंकी हिमायत बेग ने येरवडा जेल में उसपर जानलेवा हमला होने की शिकायत दर्ज कराई है। बेग के मुताबिक उस पर ये हमला 19 फरवरी को हुआ। बेग ने जेल के अंदर से खत लिखकर हमले की जानकारी दी है।
हिमायत बेग ने ये ख़त किसी के नाम संबोधित तो नहीं किया है, लेकिन उसने गुज़ारिश की थी कि ख़त मुस्लिम मंच के अंजुम इनामदार को दिया जाए। इस ख़त में उसने ये आरोप भी लगाया है कि जेल प्रशासन उस पर हमले की ख़बर को दबाने की कोशिश कर रहा है। बेग का ये भी आरोप है कि उस पर हमला ठीक उसी जगह हुआ, जहां जर्मन बेकरी ब्लास्ट के एक और आरोपी क़तील सिद्दीकी का क़त्ल हुआ था।
इस मामले में मुस्लिम मंच के अध्यक्ष अंजुम इनामदार का कहना है कि जेल में कुछ लोगों ने बेग की पिटाई की, वह बहुत डरा हुआ है। हमने गुज़ारिश की है कि उसे कहीं और शिफ्ट किया जाए। हमने अधिकारियों को ख़त लिखा है, यह सही नहीं हुआ।
उधर पुलिस का कहना है कि उसे बेग के रिश्तेदारों के ज़रिए हमले की शिकायत मिली है और वो मामले की जांच कर रही है, इंस्पेक्टर विलास सोडे ने बताया कि सेशंस कोर्ट ने बेग को सज़ा दी है, उसके रिश्तेदारों ने हमसे कहा कि बेग की ज़िंदगी पर ख़तरा है, हम मामले की जांच कर रहे हैं।
पुणे की जर्मन बेकरी में फरवरी 2010 को धमाका हुआ था, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई घायल हुए थे। इस मामले में अदालत हिमायत बेग को फांसी की सज़ा सुना चुकी है, फैसले के खिलाफ बेग ने हाईकोर्ट में अपील की है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं