विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Dec 23, 2023

‘प्रोफेशनल्स कांग्रेस’ ने शुरू किया सदस्यता अभियान, विभिन्न पेशे के लोगों को जोड़ने का प्रयास

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, ‘‘राजनीति से ज्यादा सशक्त माध्यम परिवर्तन का दूसरा कोई नहीं हो सकता. अगर आपको लग रहा है कि सिर्फ मोहब्बत ही नफरत का एक जवाब है तो आप प्रोफेशनल कांग्रेस का हिस्सा बनकर अपनी भूमिका निभा सकते हैं.’’

Read Time: 3 mins
‘प्रोफेशनल्स कांग्रेस’ ने शुरू किया सदस्यता अभियान, विभिन्न पेशे के लोगों को जोड़ने का प्रयास
एआईपीसी अध्यक्ष के अनुसार, उनका संगठन छह क्षेत्रों- व्यवसाय, कला एवं संस्कृति, शिक्षा जगत और सामाजिक संगठन, खेल, मुक्त अर्थव्यवस्था और स्व-रोज़गार पर ध्यान केंद्रित कर रहा है.
नई दिल्ली:

कांग्रेस की इकाई ‘ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस' (एआईपीसी) ने विभिन्न क्षेत्रों के पेशेवर लोगों को अपने साथ जोड़ने के लिए शुक्रवार को एक सदस्यता अभियान की शुरुआत की. एआईपीसी के अध्यक्ष प्रवीण चक्रवर्ती ने बताया कि देश को समृद्ध बनाने में अपना योगदान देने की चाहत रखने वाले पेशेवर लोग उनके संगठन के साथ जुड़ सकते हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के कुछ अन्य नेताओं ने लोगों से एआईपीसी से जुड़ने की अपील की.

चक्रवर्ती ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम ‘अखिल भारतीय प्रोफेशनल्स कांग्रेस' के लिए नए सिरे से एक सदस्यता अभियान शुरू कर रहे हैं. हम एक प्रगतिशील और समृद्ध भारत के लिए विभिन्न क्षेत्रों के पेशेवरों को अपने साथ जोड़ने के लिए एक बड़ा अभियान शुरू कर रहे हैं.''

उन्होंने ‘भारत जोड़ो यात्रा' के संभावित दूसरे चरण का हवाला देते हुए यह भी कहा, ‘‘यह न केवल यात्रा के दूसरे चरण के लिए लोगों को आकर्षित करेगा, बल्कि विभिन्न व्यवसायों में प्रतिनिधित्व के दायरे का भी विस्तार करेगा.'' एआईपीसी अध्यक्ष के अनुसार, उनका संगठन छह क्षेत्रों- व्यवसाय, कला एवं संस्कृति, शिक्षा जगत और सामाजिक संगठन, खेल, मुक्त अर्थव्यवस्था और स्व-रोज़गार पर ध्यान केंद्रित कर रहा है.

चक्रवर्ती ने बताया कि लोगों को सदस्य बनाने के लिए एक वेबसाइट ‘प्रोफ कांग्रेस डॉट इन' भी शुरू की गई है. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, ‘‘राजनीति से ज्यादा सशक्त माध्यम परिवर्तन का दूसरा कोई नहीं हो सकता. अगर आपको लग रहा है कि सिर्फ मोहब्बत ही नफरत का एक जवाब है तो आप प्रोफेशनल कांग्रेस का हिस्सा बनकर अपनी भूमिका निभा सकते हैं.''

उनका कहना था, ‘‘राजनीति में जो दरवाजे आम जनता के लिए बंद किए गए हैं, उसे ‘प्रोफेशनल्स कांग्रेस' खोलेगा. इसके माध्यम से आप किसानों, महिलाओं, नौजवानों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ अपनी आवाज उठा सकते हैं. हम चाहते हैं कि हम से ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ें.''
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
किरोड़ी लाल मीणा की वो कसम... दौसा नहीं जीता तो मंत्री पद छोड़ दिया
‘प्रोफेशनल्स कांग्रेस’ ने शुरू किया सदस्यता अभियान, विभिन्न पेशे के लोगों को जोड़ने का प्रयास
अंतरिक्ष भारत का फ्यूचर प्‍लान, जानिए भारतीय अंतरिक्ष स्‍टेशन में कब जा सकेंगे मानव
Next Article
अंतरिक्ष भारत का फ्यूचर प्‍लान, जानिए भारतीय अंतरिक्ष स्‍टेशन में कब जा सकेंगे मानव
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;