
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
श्रीनगर में फहराने से पहले ही नीचे गिर गया तिरंगा.
मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने दिए इस मामले में जांच के आदेश.
गलत रस्सी खींचे जाने को बताया जा रहा तिरंगे के गिरने का कारण.
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी के राजेंद्र ने एनडीटीवी इंडिया को बताया कि उन्होंने इस गड़बड़ी की जांच के आदेश दे दिए हैं. जल्द से जल्द पता लगाया जाएगा कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस वाकये के चलते पूरे बक्शी स्टेडीयम में सुरक्षाकर्मी काफी शर्मिंदा हो गए, क्योंकि बक्शी स्टेडियम में हर साल बंदोबस्त के लिए आर्म्ड पुलिस जो कि जम्मू कश्मीर पुलिस का हिस्सा है, वह जिम्मेदार होती है.

'शायद गलत रस्सी खींची गई'
एक सुरक्षाकर्मी ने बताया कि जब ड्रेस रिहर्सल हुई तब सब ठीक था, लगता है या तो गलत रस्सी खींची गई या फिर मुख्य मंत्री ने ज़्यादा ज़ोर लगा दिया. एक सुरक्षा कर्मी ने बताया कि वैसे तिरंगे को लेकर घाटी में सभी बहुत संवेदना बरतते है लेकिन फिर भी इस तरह का हादसा हुआ वो भी मुख्य मंत्री जब झंडा लहरा रही थी.
इस मौके पर कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्विटर पर मुफ्ती को निशाना बनाते हुए लिखा 'श्रीनगर में तिरंगा फहराने के दौरान हुई गड़बड़ी के लिए अब मुफ्ती को किसी को जिम्मेदार ठहराना होगा क्योंकि उनकी गलती तो कभी होती ही नहीं है.'
Now @MehboobaMufti will have to find someone to blame for failing to hoist the
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जम्मू कश्मीर, महबूबा मुफ्ती, स्वतंत्रता दिवस 2016, लाल किले पर पीएम मोदी, उमर अब्दुल्ला, Jammu Kashmir, Mehbooba Mufti, Independence Day 2016, PM Modi, Omar Abdullah