विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2016

पूर्व व्यस्तताओं के कारण शपथ ग्रहण समारोह में नहीं आ पाईं सुषमा स्वराज

पूर्व व्यस्तताओं के कारण शपथ ग्रहण समारोह में नहीं आ पाईं सुषमा स्वराज
सुषमा स्‍वराज की फाइल फोटो
नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज मंगलवार को हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में 19 मंत्रियों के शपथ-ग्रहण समारोह में पूर्व व्यस्तताओं के कारण हिस्सा नहीं ले सकीं। इस विषय पर नकारात्मक सुर्खियां बनने को भांपते हुए उन्होंने समारोह में उपस्थित नहीं होने के कारण को स्पष्ट किया ।

शपथ ग्रहण समारोह से दो घंटे पहले उन्होंने ट्वीट किया, '' मीडिया, कृपया इस हेडलाइन से बचें कि सुषमा शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंची।'' एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि उनकी हंगरी के अपने समकक्ष के साथ बैठक थी ।

उन्होंने कहा, ''मैं राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने में असमर्थ हूं क्योंकि मेरी हंगरी के विदेश मंत्री के साथ बैठक है।'' उल्लेखनीय है कि हंगरी के विदेश मंत्री पीटर जिजाटरे भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर आए हुए हैं और सुषमा स्वराज ने मंगलवार को उनके साथ विविध द्विपक्षीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर व्यापक चर्चा की।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुषमा स्वराज, शपथ ग्रहण समारोह, विदेश मंत्री, Sushma Swaraj, Oath Taking Ceremony, Foreign Minister
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com